IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List After SRH vs KKR Match 68 Heinrich Klaasen Travis Head Noor Ahmad क्लासेन ने ऑरेंज कैप की रेस में लगाई दमदार छलांग, हेड ने चौंकाया; पर्पल कैप का बदल गया 'राजा', Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List After SRH vs KKR Match 68 Heinrich Klaasen Travis Head Noor Ahmad

क्लासेन ने ऑरेंज कैप की रेस में लगाई दमदार छलांग, हेड ने चौंकाया; पर्पल कैप का बदल गया 'राजा'

IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List: आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में कई बदलाव देखने को मिले हैं। क्लासेन छलांग लगाकर श्रेयस के नजदीक पहुंच गए।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
क्लासेन ने ऑरेंज कैप की रेस में लगाई दमदार छलांग, हेड ने चौंकाया; पर्पल कैप का बदल गया 'राजा'

IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List: आईपीएल 2025 में रविवार को डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने गुजरात टाइटंस (जीटी) को 83 रनों से धूल चटाई। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 110 रनों से रौंदा। एसआरएच ने दिल्ली के मैदान पर 278/3 का विशाल स्कोर बनाया और केकेआर को 168 रनों पर ढेर कर दिया। डबल हेडर के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में कई बदलाव देखने को मिले हैं। एसआरएच के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (39 गेंदों में नाबाद 105, सात चौके, आठ सिक्स) ने तूफानी सेंचुरी जड़कर दमदार छलांग लगाई है।

क्लासेन पांच स्थान चढ़कर 11वें पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 14 मैचों में 44.27 की औसत से 487 रन जोड़े। वह श्रेयस अय्यर के नजदीक हैं, जो 13 मैचों में 488 रन बनाकर दसवें स्थान पर हैं। एसआरएच के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने काफी चौंकाया है। हेड 11 स्थानों की छलांग लगाकर 17वें पर चले गए। उन्होंने 13 मैचों में 31.16 की औसत से 374 रन जोड़े। हेड ने एसआरएच वर्सेस केकेआर मैच में 40 गेंदो में 76 रनों की पारी खेली, जिसमें छह छक्के और इतने ही चौके शामिल हैं। हालांकि, क्लासेन और हेड अब ऑरेंज कैप की रेस में आगे नहीं बढ़ पाएंगे क्योंकि हैदराबाद टीम प्लेऑफ में जगह नहीं पाई। ऑरेंज कैप फिलहाल जीटी के ओपनर साई सुदर्शन के सिर सजी है। उन्होंने 14 मुकाबलो में 52.23 की औसत से 679 रन बटोरे हैं।

ये भी पढ़ें:IPL में 'शुद्ध देसी जोड़ी' का नया कमाल, गिल-सुदर्शन ने 900 पार जाकर रचा इतिहास

आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट-

प्लेयरमैचरनऔसत
साई सुदर्शन1467952.23
शुभमन गिल1464957.81
सूर्यकुमार यादव1358372.87
मिचेल मार्श1256046.66
यशस्वी जायसवाल1455943.00
विराट कोहली1254860.88
केएल राहुल1353953.90
जोस बटलर1353366.62
निकोलस पूरन1351146.45
श्रेयस अय्यर1348848.80
हेनरिक क्लासेन1448744.27
ये भी पढ़ें:IPL 2025: पंजाब और मुंबई के पास आखिरी मौका, टॉप-2 पर किस करवट बैठेगा ऊंट?

पर्पल कैप का 'राजा' बदल गया है। सीएसके के स्पिनर नूर अहमद ने जीटी के पेसर प्रसिद्ध को पछाड़कर नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है। अफगानिस्तान के नूर ने 14 मैचों में 24 शिकार किए हैं। प्रसिद्ध ने 14 मैचों में 23 विकेट लिए हैं। नूर ने सीएसके वर्सेस जीटी मुकाबले में तीन जबकि प्रसिद्ध ने दो विकेट चटकाए। सीएसके लीग चरण से बाहर हो चुकी है और नूर से आने वाले दिनों में पर्पल कैप छिन सकती है।

मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जीटी के स्पिनर साई किशोर पांचवें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 14 मैचो में 17 विकेट लिए हैं। किशोर ने चेन्नई के खिलाफ दो ओवर में 23 रन खर्च किए और एक विकेट झटका। केकेआर के पेसर वैभव अरोड़ा को चार स्थान का फायदा हुआ। वह नौवें से छठे पर पहुंच गए हैं। उन्होंने एसआरएच के सामने चार ओवर में 39 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। 2024 में आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली केकेआर इस बार में प्लेऑफ में नहीं पहुंची।

आईपीएल 2025 पर्पल कैप लिस्ट-

प्लेयरमैचविकेटऔसत
नूर अहमद142417.00
प्रसिद्ध कृष्णा142318.91
ट्रेंट बोल्ट131920.36
जोश हेजलवुड101817.27
साई किशोर141720.64
वरुण चक्रवर्ती131722.52
वैभव अरोड़ा121725.29
जसप्रीत बुमराह91614.12
अर्शदीप सिंह131624.12
हर्षल पटेल131626.27
पैट कमिंस141628.12

 

लेटेस्ट RCB vs SRH, क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |