Teams without a 50 plus opening stand Kolkata Knight Riders Register Unwanted Record during SRH vs KKR match कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL के इतिहास में 15 साल बाद हुआ है ऐसा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Teams without a 50 plus opening stand Kolkata Knight Riders Register Unwanted Record during SRH vs KKR match

कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL के इतिहास में 15 साल बाद हुआ है ऐसा

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का जारी सीजन में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम की सलामी जोड़ी जारी सीजन में एक बार भी 50 रन की साझेदारी नहीं कर सकी। आईपीएल में ऐसा 15 साल बाद हुआ।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL के इतिहास में 15 साल बाद हुआ है ऐसा

पिछले साल आईपीएल का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2025 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। नए कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में खेलने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 14 मैच खेलते हुए सिर्फ पांच मुकाबले जीत सकी और सात में उसे हार का सामना करना पड़ा। रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आखिरी लीग मुकाबले में कोलकाता के गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। बल्लेबाजी के दौरान कोलकाता ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी टीम बन गई है, जिसकी ओपनिंग जोड़ी सुपर फ्लॉप रही। कोलकाता की सलामी जोड़ी जारी सीजन में एक बार भी 50 का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। कोलकाता ने पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा 48 रन जोड़े। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी 2010 में पूरे सीजन में 50 के पार स्कोर नहीं बना सकी थी। हाईएस्ट साझेदारी 44 रन की थी, जबकि 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सलामी जोड़ी फ्लॉप रही थी। पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 37 रन की हुई थी।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 में हैदराबाद ने फिर किया ये कमाल, ठोक दिया सीजन का दूसरा हाईएस्ट टोटल

मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन से रौंदकर अपने अभियान का अंत जीत के साथ किया। प्ले ऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी इन दो टीम के बीच हुए मुकाबले को जीतकर सनराइजर्स की टीम 14 मैच में 13 अंक के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई। नाइट राइडर्स की टीम 14 मैच में 12 अंक के साथ आठवें स्थान पर है।

आईपीएल के इतिहास के चार सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर अब सनराइजर्स के नाम हैं। टीम ने 15 अप्रैल 2024 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाए थे, जो आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। पैट कमिंस की टीम ने मौजूदा सत्र में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 मार्च को छह विकेट पर 286 रन का स्कोर खड़ा किया था।

आईपीएल सीजन में 50 से कम ओपनिंग साझेदारी करने वाली टीमें

2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (सबसे ज्यादा 37)

2010 में दिल्ली कैपिटल्स (सबसे ज्यादा 44)

2025 में केकेआर (सबसे ज्यादा 48)*

लेटेस्ट RCB vs SRH, क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |