It is okay even if Shubman Gill Led Team do not win in England Harbhajan Singh made a special request अगर शुभमन गिल की टीम नहीं जीती तो...हरभजन सिंह ने की खास गुजारिश, इंग्लैंड दौरे को लेकर चेताया, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़It is okay even if Shubman Gill Led Team do not win in England Harbhajan Singh made a special request

अगर शुभमन गिल की टीम नहीं जीती तो...हरभजन सिंह ने की खास गुजारिश, इंग्लैंड दौरे को लेकर चेताया

हरभजन सिंह ने इंग्लैंड दौरे को लेकर चेताते हुए एक खास गुजारिश की है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड दौरे कठिन होगा और अगर शुभमन गिल की टीम नहीं जीती तो भी जल्दी आकलन करने से बचना चाहिए।

पीटीआई Sun, 25 May 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
अगर शुभमन गिल की टीम नहीं जीती तो...हरभजन सिंह ने की खास गुजारिश, इंग्लैंड दौरे को लेकर चेताया

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में आगे बढ़कर नेतृत्व करना होगा लेकिन युवा टीम का आकलन इतनी जल्दी नहीं किया जाना चाहिए। गिल को शनिवार को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया जबकि ऋषभ पंत उनके उप कप्तान होंगे क्योंकि अगले महीने इंग्लैंड दौरे से नई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत होगी।

हरभजन ने कप्तान के रूप में गिल के चयन का स्वागत किया लेकिन कहा कि आगे काफी चुनौतियां हैं। हरभजन ने रविवार को टीवी शो ‘हू इज द बॉस’ के लॉन्च के दौरान पीटीआई से कहा, ‘‘शुभमन गिल जैसे युवा कप्तान का होना निश्चित रूप से यह शानदार कदम है, जिन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।’’

ये भी पढ़ें:टेस्ट इतिहास में सबसे कम उम्र के टॉप 5 भारतीय कप्तान, शुभमन गिल किस नंबर पर?

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह एक कठिन दौरा होने जा रहा है। इंग्लैंड कभी भी आसान दौरा नहीं रहा है। यह एक युवा टीम है। विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं हैं, अचानक उस टीम में एक बड़ा खालीपन आ गया है और उसे भी भरने की जरूरत है, इसलिए शुभमन को आगे बढ़कर नेतृत्व करना होगा।’’

ये भी पढ़ें:IPL में 'शुद्ध देसी जोड़ी' का नया कमाल, गिल-सुदर्शन ने 900 पार जाकर रचा इतिहास

हरभजन ने कहा कि गिल की टीम को समय दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोगों से यह भी कहना चाहूंगा कि भले ही यह दौरा उनके अनुकूल नहीं हो, लेकिन वे जल्दी से आकलन करना शुरू नहीं करें।’’ हरभजन ने कहा, ‘‘भले ही वे जीत नहीं पाएं, तो भी कोई बात नहीं क्योंकि वे इससे सीखेंगे। मुझे विश्वास है कि इस दौरे पर जाने वाले सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’’

लेटेस्ट RCB vs SRH, क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |