Fastest Centuries in IPL Heinrich Klaasen smashes David Miller Record Equals Yusuf Pathan During SRH vs KKR Clash IPL में सबसे तेज शतक ठोकने वाले क्लब में क्लासेन, टॉप 5 में मिलर का नुकसान; कर ली यूसुफ की बराबरी
Hindi NewsफोटोखेलIPL में सबसे तेज शतक ठोकने वाले क्लब में क्लासेन, टॉप 5 में मिलर का नुकसान; कर ली यूसुफ की बराबरी

IPL में सबसे तेज शतक ठोकने वाले क्लब में क्लासेन, टॉप 5 में मिलर का नुकसान; कर ली यूसुफ की बराबरी

हेनरिक क्लासेन की आईपीएल में सबसे तेज शतक ठोकने वाले टॉप 5 प्लेयर के क्लब में एंट्री हो गई है। साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज क्लासेन ने हमवतन डेविड मिलर का रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

Md.Akram Sun, 25 May 2025 09:53 PM
1/5

हेनरिक क्लासेन

सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) का हिस्सा हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 39 गेंदों में नाबाद 105 रनों की पारी खेली। उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 7 चौके और 9 छक्के मारे। उन्होंने 37 गेंदों में सेंचुरी कंप्लीट कर ली थी। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक ठोकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने यूसुफ पठान की बराबरी की, जिन्होंने आईपीएल 2010 में मुंबई इंडियंस के सामने 37 गेंदों में सैकड़ा बनाया था। यूसुफ तब राजस्थान रॉयल्स में थे।

2/5

डेविड मिलर

क्लासेन ने हमवतन डेविड मिलर का नुकसान किया है। मिलर सूची में चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। मिलर ने आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सामने 38 गेंदों में शतक मारा था। मिलर तब किंग्स इलेवन पंजाब में थे। वह अब लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए खेलते हैं।

3/5

ट्रेविस हेड

एसआरएच के ट्रेविस हेड और पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर हैं। दोनों 39-39 गेंदों में सेंचुरी जड़ चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हेड ने 2024 में आरसीबी के खिलाफ जबकि प्रियांश ने 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध तूफानी शतक जमाया था।

4/5

क्रिस गेल

आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गेल ने 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग में 30 गेंदों में शतक बनाया था। उन्होंने यह कमाल आरसीबी की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के विरुद्ध किया।

5/5

वैभव सूर्यवंशी

फेहरिस्त में दूसरे स्थान पर 14 साल के वैभव सूर्यवंशी काबिज हैं। राजस्थान रॉयल्स के ओपनर सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के सामने 35 गेंदों में सेंचुरी पूरी की थी। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं।