Shahjahanpur to Boost Electric Vehicles with 20 New Charging Stations नगर निगम क्षेत्र में बनेगे 20 नए चार्जिंग स्टेशन, ई-व्हीकल को मिलेगा बढ़ावा, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsShahjahanpur to Boost Electric Vehicles with 20 New Charging Stations

नगर निगम क्षेत्र में बनेगे 20 नए चार्जिंग स्टेशन, ई-व्हीकल को मिलेगा बढ़ावा

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर नगर निगम में पर्यावरण संरक्षण के लिए 20 नए इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन जल्द ही बनाए जाएंगे। नगर निगम ने स्थानों का चयन कर शासन को भेजा है। निर्माण और संचालन निजी क्षेत्र द्वारा किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 26 May 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
नगर निगम क्षेत्र में बनेगे 20 नए चार्जिंग स्टेशन, ई-व्हीकल को मिलेगा बढ़ावा

शाहजहांपुर, संवाददाता। पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ परिवहन बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) और चार्जिग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में तेजी लाने के लिए नगर निगम क्षेत्र में भी जल्द ही 20 नए चार्जिग स्टेशन बनाए जाने का कार्य शुरू हो जाएगा। नगर निगम के एक्सईन आशीष त्रिवेदी ने बताया कि चार्जिग स्टेशन के लिए लोकेशन मांगी गई थी, जिसके बाद 20 स्थानों का चिंहाकन कर शासन को पूर्व में भेजा जा चुका है। अब कार्य शासन स्तर से शुरु कराया जाएगा। सभी चार्जिग स्टेशन के लिए नगर निगम जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराएगा। साथ ही बिजली कनेक्शन में भी सहायता करेगा।

प्रति किलोवाट बिल्ड यूनिट पर एक रुपये की राजस्व हिस्सेदारी लेगे। चार्जिग स्टेशनों के निर्माण, संचालन व रख रखाव निजी क्षेत्र के चार्ज प्वाइंट आपरेटर द्वारा किया जाएगा। बता दें कि शहरी परिवहन निदेशालय द्वारा पब्लिक प्राइवेट (पीपीपी) मॉडल के तहत 16 प्रमुख शहरों में 320 न ए चार्जिंग स्टेशन बनाएगा। जिसमें शाहजहांपुर नगर निगम भी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।