Kilkari Bihar Bal Bhavan Hosts Kilkari Goonj Pad Yatra to Promote Free Training for Children घर-घर किलकारी की गूंज को लेकर शहर में पदयात्रा, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsKilkari Bihar Bal Bhavan Hosts Kilkari Goonj Pad Yatra to Promote Free Training for Children

घर-घर किलकारी की गूंज को लेकर शहर में पदयात्रा

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। किलकारी बिहार बाल भवन से रविवार को बच्चों के अभिभावकों एवं बच्चों द्वारा किलकारी गूंज पदयात्रा शहर के विभिन्न मोहल्

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 26 May 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
घर-घर किलकारी की गूंज को लेकर शहर में पदयात्रा

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।किलकारी बिहार बाल भवन से रविवार को बच्चों के अभिभावकों एवं बच्चों द्वारा किलकारी गूंज पदयात्रा शहर के विभिन्न मोहल्ले में निकाली गई। यह पदयात्रा किलकारी परिसर से होते हुए शहर का भ्रमण किया। इनमें मधुबनी, डॉलर हाउस चौक, न्यू सिपाही टोला, माता चौक होते हुए कचहरी रोड से किलकारी परिसर पहुंची। इस रैली का उद्देश्य घर-घर किलकारी की गूंज। सभी घर के बच्चे शिक्षा विभाग द्वारा संचालित संस्थान किलकारी द्वारा दी जा रही नि:शुल्क प्रशिक्षण का लाभ उठा पाए। इनके अलावा अपनी सृजनात्मक सोच को विकसित कर पाए। इस पदयात्रा का समन्वय सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी नेहा कुमारी एवं प्रमंडल रिसोर्स पर्सन रुचि कुमारी द्वारा किया गया।

प्रमंडल समन्वयक त्रिदीप दास ने बताया की यहां चक धूम धूम समर कैंप में 1 जून से नि:शुल्क शुरु हो रहा है। यहां विभिन्न प्रकार के विधा में अलग-अलग विषय की प्रशिक्षण निःशुल्क दी जाएगी। साथ ही साथ बच्चों के मनोरंजन हेतु समर कैंप के दौरान प्रतिदिन एक विलुप्त मज़ेदार फन गेम का आयोजन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में 7 से 16 वर्ष के बच्चे रहेंगे। इस समर कैंप का 1 जून को उदघाटन है। 2 से 21 जून तक कार्यशाला चलेगा। 22 जून को कार्यशाला का समापन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।