Suspicious Death of Young Man in Kon Dalit Bastion Sparks Panic नदी से नहा कर लौटे युवक की संदिग्ध हाल में मौत, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSuspicious Death of Young Man in Kon Dalit Bastion Sparks Panic

नदी से नहा कर लौटे युवक की संदिग्ध हाल में मौत

Sonbhadra News - कोन दलित बस्ती के एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक ने शनिवार को नदी में नहाने के बाद घर जाकर सोया और सुबह नहीं उठा। परिजनों ने अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 26 May 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
नदी से नहा कर लौटे युवक की संदिग्ध हाल में मौत

कोन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोन दलित बस्ती निवासी एक युवक की रविवार की सुबह संदिग्ध हाल में घर में ही सोते समय मौत हो गई। वह नदी से नहाकर घर आया और सो गया। इसके बाद परिजनो ने उठाया तो वह नहीं उठा अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत बताया। इस तरह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनो में हड़कंप मचा हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक गोपालजी गुप्ता ने बताया कि कोन दलित बस्ती निवासी संतोष पुत्र स्व. बबलू द्वारा सूचना दिया कि मेरा 25 वर्षीय भाई मनोज गांव के ही कुछ लड़कों के साथ शनिवार को पाण्डु नदी में नहाने गया था।

इसके बाद वह घर आया और सो गया। सुबह जब सोकर नहीं उठा तो संतोष उसको जगाने गया तो वही नहीं उठा। इसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही मामले की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।