Army Subedar Jogendra Singh Passes Away Due to Illness in Chandigarh आर्मी में तैनात सूबेदार का बीमारी से देहांत, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsArmy Subedar Jogendra Singh Passes Away Due to Illness in Chandigarh

आर्मी में तैनात सूबेदार का बीमारी से देहांत

Bulandsehar News - बुलंदशहर के गांव बगराई में रहने वाले 48 वर्षीय आर्मी सूबेदार जोगेंद्र सिंह का चंडीगढ़ में बीमारी के कारण निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर रविवार को गांव लाया गया, जहां परिवार ने अंतिम संस्कार किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 26 May 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
आर्मी में तैनात सूबेदार का बीमारी से देहांत

बुलंदशहर। क्षेत्र के गांव बगराई के रहने वाले आर्मी में तैनात सूबेदार का बीमारी के कारण निधन हो गया। इस समय उनकी तैनाती चंडीगढ़ में थी रविवार को पार्थिव शरीर लाया गया तो परिजन बिलख उठे। गांव बगराई निवासी 48 वर्षीय जोगेंद्र सिंह पुत्र विक्रम सिंह आर्मी में सूबेदार पद पर तैनात थे। वर्तमान में उनकी तैनाती चंडीगढ़ में स्टोर कीपर के रूप में थी। कुछ दिन पहले उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई। इसके चलते उन्हें चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा था। शनिवार दोपहर बाद उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। रविवार सुबह को उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा।

इसके बाद सम्मान के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके बेटे बगुन ने मुखाग्नि दी। उनके देहांत के बाद पत्नी पिंकी, बेटा बगुन, बेटी मनु और शुगन सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुराहाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।