Women s Cell Meeting Resolves Family Disputes in Dumka महिला थाना परिसर में सात परिवारिक वादों का आपसी सुलह-समझौता से निपटारा हुआ, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsWomen s Cell Meeting Resolves Family Disputes in Dumka

महिला थाना परिसर में सात परिवारिक वादों का आपसी सुलह-समझौता से निपटारा हुआ

दुमका में महिला कोषांग की बैठक में थाना प्रभारी अनुपमा सोरेंग की अध्यक्षता में कई पारिवारिक विवादों का समाधान किया गया। इस बैठक में विभिन्न क्षेत्र के सात परिवारों के बीच आपसी सुलह-समझौता हुआ। कोषांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 26 May 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
महिला थाना परिसर में सात परिवारिक वादों का आपसी सुलह-समझौता से निपटारा हुआ

दुमका, प्रतिनिधि। महिला कोषांग की बैठक रविवार को महिला थाना परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अनुपमा सोरेंग ने की। बैठक में काउंसेलिंग कर सात परिवारिक वादों का आपसी सुलह-समझौता से निपटारा हुआ। बैठक में जिला के जरमुंडी थाना क्षेत्र के जमाबहियार निवासी सुभाष दास एवं थाना क्षेत्र के ही मदनपुर निवासी द्वितीय पक्ष रूबी देवी के बीच सुलह हुआ। जिला के जरमुंडी थाना क्षेत्र के धमनी गांव निवासी बब्लू कुमार एवं टोंगरा थाना क्षेत्र के खरना गांव निवासी छनिका रविदास के बीच समझौता हुआ। जिला के काठीकुंड थाना क्षेत्र के असनापहाड़ी गांव निवासी रीना देवी एवं शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के झिलीमीली गांव निवासी नरेश मिर्धा के बीच सुलह हुआ।

जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के फुलजोरा गांव निवासी रंजु देवी एवं पति सोधन कोटवार के बीच समझौता हुआ। जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गोपीकांदर निवासी बबीता चांद एवं काठीकुंड थाना क्षेत्र के काठीकुंड निवासी जीवन नाग के बीच सुलह-समझौता हुआ। जिला के नगर थाना क्षेत्र के राखाबानी निवासी ज्ञानमाला देवी एवं पति राजेंद्र सिंह के बीच सुलह हुआ। जिला के नगर थाना क्षेत्र के बंदरजोड़ी गांव निवासी स्वाति देवी एवं पति लक्ष्मण साह के बीच आपसी सुलह-समझौता कोषांग सदस्यों ने कराया। कोषांग सदस्यों ने दंपति जोड़े को खुशहाल जीवन व्यतीत करने की शुभकामनाएं देते हुए विदा किया। इस अवसर पर कोषांग सदस्यों में अधिवक्ता किरण तिवारी एवं पत्रकार शैलेंद्र सिन्हा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।