बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे प्रभारी मंत्री
Chandauli News - चंदौली। संवाददाता बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे प्रभारी मंत्रीबेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे प्रभारी मंत्री

चंदौली। जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गौड़ सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद अधिकारियों के साथ जिले की विकास परियोजनाओं का समीक्षा करेंगे। साथ ही विभिन्न विभागों के प्रगति की जानकारी प्राप्त करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं ने बताया कि 26 मई को सुबह साढ़े 10 बजे लोक भवन लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से संचालित बेसिक शिक्षा विभाग के राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। निपुण भारत मिशन के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
जिले स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सजीव प्रसारण देखने के बाद अच्छा कार्य करने वाले के साथ ही निपुण घोषित हो चुके चयनित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को सम्मानित कर प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में निर्धारित समय से पूर्व उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।