Devotional Night Khatu Shyam Baba Bhajan Sandhya Organized by Radhey Shyam Rangila Family Mandal खाटू श्याम की भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDevotional Night Khatu Shyam Baba Bhajan Sandhya Organized by Radhey Shyam Rangila Family Mandal

खाटू श्याम की भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

Bulandsehar News - अनूपशहर में श्री राधेश्याम रंगीला परिवार मंडल द्वारा खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया गया। भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं ने देर रात तक भजनों का आनंद लिया। गाजियाबाद की किशोरी जी टीम ने बाबा का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 26 May 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
खाटू श्याम की भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

अनूपशहर। श्री राधेश्याम रंगीला परिवार मंडल द्वारा खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया गया। देर रात्रि तक श्रद्धालु भक्ति में डूबे रहे। शनिवार की देर शाम नगर के सैनी वाटिका में श्याम बाबा की भजन संध्या आयोजित की। जिसमें गाजियाबाद के किशोरी जी टीम के सज्जाकारों ने श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार कर भव्य दरबार सजाया। गद्दी सेवादार विजय व मोहित ने यजमान सपत्नी जगमोहन द्वारा विधि विधान से बाबा की पूजा-अर्चना कर छप्पन भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम में दिल्ली से आए संगीतकार खुशी शर्मा ने कजरारे तेरे मोटे-मोटे नैन, श्याम सपनों में आता क्यों नहीं, संजय स्नेही, दीपक सरगम, मोनू शर्मा नामचीन कलाकारों ने प्रभु इच्छा तक बाबा के शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को रसपान कराया।

कथा में इत्र, फूलों की वर्षा ने श्रद्धालुओं को ब्रज के आनंद में डुबो दिया। दरबार में श्रद्धालुओं को अपने लाडले श्याम बाबा के साक्षात दर्शन की अनुभूति हो रही थी। भजन संध्या में सरोज, भगवान दास, बबली, ईश्वर चंद, चंचल, संजय, मुस्कान, राहुल, रीमा, रेवती, वेदु, कांति देवी, सुमन, राकेश, मोहित, मोनू, ध्रुव एवं श्री राधे श्याम रंगीला परिवार मंडल ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।