Land Dispute Leads to Fatal Shooting Incident in Kapasia Bahiyar गोली से जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsLand Dispute Leads to Fatal Shooting Incident in Kapasia Bahiyar

गोली से जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

आलमनगर के कपसिया बहियार में जमीनी विवाद के चलते हुई मारपीट और गोलीकांड में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। आनंद कुमार उर्फ विकास कुमार घायल हो गया था और दिनेश सिंह को गोली लगी। परिजनों ने उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराMon, 26 May 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
गोली से जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

आलमनगर। रतवारा थाना क्षेत्र के कपसिया बहियार में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट व गोलीकांड में जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी। बताया गया कि कपसिया गांव के पास बहियार में शनिवार की दोपहर जमीनी विवाद में दो रिश्तेदारों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में आनंद कुमार उर्फ विकास कुमार जख्मी हो गया। वहीं दौरान चलायी गयी गोली दिनेश सिंह के हाथ और सीने में लग गयी। परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रेफर के बाद सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा ने बताया कि परिजनों ने आवेदन दिया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।