गोली से जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
आलमनगर के कपसिया बहियार में जमीनी विवाद के चलते हुई मारपीट और गोलीकांड में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। आनंद कुमार उर्फ विकास कुमार घायल हो गया था और दिनेश सिंह को गोली लगी। परिजनों ने उसे...

आलमनगर। रतवारा थाना क्षेत्र के कपसिया बहियार में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट व गोलीकांड में जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी। बताया गया कि कपसिया गांव के पास बहियार में शनिवार की दोपहर जमीनी विवाद में दो रिश्तेदारों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में आनंद कुमार उर्फ विकास कुमार जख्मी हो गया। वहीं दौरान चलायी गयी गोली दिनेश सिंह के हाथ और सीने में लग गयी। परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रेफर के बाद सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा ने बताया कि परिजनों ने आवेदन दिया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।