Sunrisers Hyderabad register second Highest team totals in ipl 2025 against Kolkata Knight Riders Heinrich Klaasen हैदराबाद ने 300 रन बनाने का मौका गंवाया; IPL 2025 में फिर किया ये कमाल; बनाया दूसरा हाईएस्ट टीम टोटल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunrisers Hyderabad register second Highest team totals in ipl 2025 against Kolkata Knight Riders Heinrich Klaasen

हैदराबाद ने 300 रन बनाने का मौका गंवाया; IPL 2025 में फिर किया ये कमाल; बनाया दूसरा हाईएस्ट टीम टोटल

सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 278 रन बनाए, जोकि आईपीएल 2025 का दूसरा हाईएस्ट टीम टोटल है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
हैदराबाद ने 300 रन बनाने का मौका गंवाया; IPL 2025 में फिर किया ये कमाल; बनाया दूसरा हाईएस्ट टीम टोटल

सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 68वें मुकाबले में 278 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में हैदराबाद ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 278 रन बनाए, जोकि जारी सीजन का दूसरा हाईएस्ट टीम टोटल भी है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए थे।रविवार को हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तीन विकेट पर 278 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का तीसरा सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर है।

आईपीएल के इतिहास के चार सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर अब सनराइजर्स के नाम हैं। टीम ने 15 अप्रैल 2024 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाए थे जो आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। पैट कमिंस की टीम ने मौजूदा सत्र में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 मार्च को छह विकेट पर 286 रन का स्कोर खड़ा किया था।

ये भी पढ़ें:आईपीएल 2025 में धोनी की चमक पड़ी फीकी, आकाश चोपड़ा ने आंकड़े दिखाकर खोली पोल

क्लासेन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान 39 गेंद में नौ छक्कों और सात चौकों से नाबाद 105 रन बनाने के अलावा हेड (76 रन, 40 गेंद, छह छक्के, छह चौके) और इशान किशन (29) के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे विकेट के लिए समान 83 रन की साझेदारी भी की। हेड ने इससे पहले अभिषेक शर्मा (32) के साथ पहले विकेट के लिए भी 92 रन जोड़े। नाइट राइडर्स की ओर सुनील नारायण सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 42 रन देकर दो विकेट चटकाए।

आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है। हैदराबाद की टीम ने 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तीन विकेट खोकर 287 रन बनाए थे। आईपीएल 2025 में हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए। वहीं रविवार को हैदराबाद ने कोलकाता के खिलाफ तीन विकेट खोकर 278 रन बनाए। हैदराबाद की टीम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भी मौजूद है। हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ 2024 में तीन विकेट खोकर 277 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट खोकर 272 रन बनाए। छठे नंबर पर भी हैदराबाद की टीम है। सनराइजर्स ने दिल्ली के खिलाफ 2024 में सात विकेट पर 266 रन बनाए थे।

आईपीएल में सबसे बड़ा टीम स्कोर

287/3 - SRH बनाम RCB, बेंगलुरु, 2024

286/6 - SRH बनाम RR, हैदराबाद, 2025

278/3 - SRH बनाम KKR, दिल्ली, 2025

277/3 - SRH बनाम MI, हैदराबाद, 2024

272/7 - KKR बनाम DC, विशाखापत्तनम, 2024

266/7 - SRH बनाम DC, दिल्ली, 2024

लेटेस्ट RCB vs SRH, क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |