Aakash Chopra explain ms dhoni performance in ipl 2025 give stats on wicket keeping and as a batter आईपीएल 2025 में धोनी की चमक पड़ी फीकी, आकाश चोपड़ा ने आंकड़े दिखाकर खोली पोल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra explain ms dhoni performance in ipl 2025 give stats on wicket keeping and as a batter

आईपीएल 2025 में धोनी की चमक पड़ी फीकी, आकाश चोपड़ा ने आंकड़े दिखाकर खोली पोल

आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2025 में एमएस धोनी के आंकड़े दिखाए हैं, जोकि काफी हैरान करने वाले हैं। जारी सीजन में धोनी बल्ले से कमाल नहीं दिखे सके। वहीं विकेट के पीछे भी वह फीके नजर आए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
आईपीएल 2025 में धोनी की चमक पड़ी फीकी, आकाश चोपड़ा ने आंकड़े दिखाकर खोली पोल

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 83 रनों से हराकर सीजन का अंत किया। चेन्नई का अभियान इस सीजन खत्म हो गया है और इसके साथ ही एक बार फिर एमएस धोनी के भविष्य को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। आईपीएल 2025 में धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद टीम की कमान संभाली थी लेकिन वह कुछ कमाल नहीं दिखा सके। वहीं जारी सीजन में एमएस धोनी का बल्ला भी शांत रहा। उन्होंने 14 मैचों में 24.50 के औसत से 196 रन बनाए। आकाश चोपड़ा ने चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के जारी सीजन में प्रदर्शन पर चिंता जाहिर की है।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 14 मैच खेलते हुए 4 जीत दर्ज की, जबकि 10 मुकाबले गंवाए हैं। 8 के साथ चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर रही। आकाश चोपड़ा ने धोनी के जारी सीजन के आंकड़े पेश किए हैं, जोकि अच्छे नहीं हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने बताया कि विकेटकीपर बल्लेबाज ने हारने वाले मैच में रन बनाए हैं।

आकाश चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''पिछले कुछ सीजन से वह एक पारी में सातवें नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी कर रहे हैं। अगर आप थोड़ा खोजबीन करेंगे तो पाएंगे कि उन्होंने 45 प्रतिशत आठवें या नौवें नंबर पर बल्लेबाजी की है। हालांकि उन्होंने काफी छक्के लगाए हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर रन तब आए हैं जब मैच पहले से ही पहुंच से बाहर था।"

ये भी पढ़ें:आयुष म्हात्रे ने अहमदाबाद में मचाया धमाल, एक ओवर में ठोक दिए 28 रन

उन्होंने आगे कहा, ''उनका जीत में योगदान कुछ अच्छा नहीं रहा है। एक चिंता का विषय स्पिन के खिलाफ उनकी डॉट-बॉल प्रतिशत है - यह 45% है, जो सबसे ज्यादा में से एक है और प्रशंसकों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। बतौर विकेटकीपर उन्होंने काफी अच्छा काम किया है लेकिन आंकड़े कुछ और गवाही दे रहे। इस सीजन उन्होंने बतौर कीपर सबसे ज्यादा खर्च किए हैं। उन्होंने पांच कैच लिए हैं लेकिन 4 ड्रॉप भी किए हैं, जोकि थोड़ा हैरान करने वाला है क्योंकि हम उनसे ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं करते।''

लेटेस्ट RCB vs SRH, क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |