पालिका के मुनादी वाहन से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप
Sambhal News - नगर पालिका परिषद ने बारिश से पहले नाले नालियों को अतिक्रमण से मुक्त कराने का अभियान शुरू किया है। शुक्रवार को पुलिस और पालिका की टीम ने विभिन्न बाजारों में कार्रवाई की। रविवार को मुनादी वाहन के जरिए...

नगर पालिका परिषद की ओर से नगर के नाले नालियों को बारिश से पहले अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने को अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को पालिका व पुलिस की टीम ने रेलवे रोड समेत काठ बाजार व बर्तन बाजार में अभियान चलाया था। रविवार को पालिका ने कई बाजारों में अतिक्रमण हटाए जाने को मुनादी वाहन घुमाया। पालिका के मुनादी वाहन घूमने से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति रही। टीम प्रभारी कुलदीप यादव ने बताया कि रविवार को इसलामनगर रोड, ब्रहृम बाजार, चन्दौसी रोड, बबराला रोड पर मुनादी कराई गई है कि दुकानों के बाहर बने पक्के चबूतरे व सामान अतिक्रमणकारी स्वयं हटा लें, अन्यथा की स्थिति में पालिका की ओर से अभियान के दौरान सामान का जब्तीकरण करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।