ग्रिजली स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
ग्रिजली स्कूल में शनिवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें नए छात्रावास के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। समारोह में स्कूल के निदेशक और अन्य प्रमुख व्यक्ति...

चंदवारा निज प्र्रतिनिधि। ग्रिजली स्कूल में शनिवार की देर शाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें नए छात्रावास के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक अविनाश सेठ, ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन की उप निदेशिका डॉ. संजीता कुमारी, सीईओ प्रकाश गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ, प्राचार्या अंजना कुमारी और ग्रिज़ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या नीरजा उपस्थित थीं। समारोह की शुरुआत छात्रावास की कप्तान रौशन भगत के स्वागत भाषण से हुई। मंच संचालन कक्षा 11 की छात्राओं नेहा और रिया ने किया। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अमाध्या साह के द्वारा प्रस्तुत एकल नृत्य और समूह नृत्य की काफी सराहना की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।