AIIMS Deoghar Celebrates 7th Foundation Day with Annual Research Awards एम्स देवघर में वीआरडीएल,एमआरयू व टीआरसी का उद्घाटन, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsAIIMS Deoghar Celebrates 7th Foundation Day with Annual Research Awards

एम्स देवघर में वीआरडीएल,एमआरयू व टीआरसी का उद्घाटन

देवघर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने 25 मई को अपना 7 वां स्थापना दिवस और वार्षिक अनुसंधान पुरस्कार दिवस मनाया। इस अवसर पर स्वास्थ्य अनुसंधान मंत्रालय के सचिव डॉ. राजीव बहल ने कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 26 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
एम्स देवघर में वीआरडीएल,एमआरयू व टीआरसी का उद्घाटन

देवघर,प्रतिनिधि। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) देवघर द्वारा 25 मई शुक्रवार को अपना 7 वां स्थापना दिवस और वार्षिक अनुसंधान पुरस्कार दिवस मनाया गया। जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। मौके पर एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक प्रो.डॉ.सौरभ वार्ष्णेय ने कहा कि यह चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में इसके जीवन का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर था। संस्थान के निरंतर विकास और शैक्षणिक उपलब्धियों को मान्यता दी गई और चिकित्सा विज्ञान की उन्नति में संकाय सदस्यों, शोधकर्ताओं और छात्रों के उत्कृष्ट योगदान पर प्रकाश डाला गया। स्वास्थ्य अनुसंधान मंत्रालय के सचिव सह भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

उन्होंने स्वास्थ्य अनुसंधान में बदलाव और भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में एम्स जैसे शीर्ष चिकित्सा संस्थानों के योगदान पर संबोधित किया। उसके बाद वार्षिक अनुसंधान पुरस्कार समारोह में चिकित्सा विज्ञान में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले चिकित्सा शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया। यह अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए एम्स देवघर की प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है। इस दौरान डॉ. राजीव बहल ने एम्स देवघर में नए राज्य वायरल अनुसंधान और निदान प्रयोगशाला (वीआरडीएल ) और बहु-विषयक अनुसंधान इकाई (एमआरयू) एवं टीआरसी का भी उद्घाटन किया। ये सुविधाएं जो आईसीएमआर के राष्ट्रीय नेटवर्क का हिस्सा है। नैदानिक क्षमताओं को बढ़ाएंगी और इस महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र में स्थानिक और उभरते संक्रमणों के लिए बेहतर तैयारी उपायों और अनुसंधान में योगदान देंगी। कार्यकारी निदेशक ने कहा कि यह कार्यक्रम संस्थान के जीवंत शैक्षणिक माहौल और शोध उत्कृष्टता के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एम्स देवघर स्वास्थ्य सेवा को विकसित करने, नवीन शोध को आगे बढ़ाने और झारखंड एवं पूरे देश के लोगों को सुलभ, उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवा प्रदान करने के अपने मिशन को जारी रखता है। कौन-कौन थे उपस्थित: इस समारोह में कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति और वरिष्ठ संस्थागत नेता उपस्थित थे। जिन्होंने एम्स देवघर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रमुख उपस्थित लोगों में एम्स देवघर के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कुमार अरोड़ा, प्रदीप कुमार वर्मा संसद सदस्य राज्यसभा, कार्यकारी निदेशक सह सीईओ प्रो.डॉ.सौरभ वार्ष्णेय, प्रो.डॉ.हरमिंदर सिंह डीन अकादमिक, प्रो. डॉ.प्रतिमा गुप्ता डीन रिसर्च, डॉ. आयशा जूही एसोसिएट डीन रिसर्च शामिल थे। इस अवसर पर डॉ. चंचल गोयल वैज्ञानिक-ई आईसीएमआर, डॉ. मोना लिसा सहायक प्रोफेसर सह नोडल अधिकारी एमआरयू, डॉ. शिव कुमार मुदगल एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. विमल सिंह मुंडा, डॉ. मुहम्मद फैजल सहायक प्रोफेसर सहित संकाय सदस्यों, शोधार्थियों और छात्रों की सक्रिय भागीदारी देखी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।