RPF Arrests Two Youths with 24 000 Bottles of Liquor at Koderma Junction कोडरमा स्टेशन से शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsRPF Arrests Two Youths with 24 000 Bottles of Liquor at Koderma Junction

कोडरमा स्टेशन से शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

कोडरमा जंक्शन पर आरपीएफ ने रविवार सुबह दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। उनके बैग से 24,000 रुपये की शराब बरामद की गई। दोनों युवकों की पहचान राहुल और रोशन के रूप में हुई है, जो नवादा (बिहार) के निवासी हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 26 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
कोडरमा स्टेशन से शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। कोडरमा जंक्शन पर रविवार की सुबह करीब 10 बजे गश्त के दौरन आरपीएफ की ओर से दो आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ के बाद उसके बैग से 24 हजार मिली शराब जब्त की गई। इसकी कुल कीमत नौ हजार पांच सौ रुपये आंकी गई। जानकारी के अनुसार, सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, प्रधान आरक्षी अजय कुमार सिंह, आरक्षी अशोक कुमार तथा महिला आरक्षी नीतू कुमारी प्लेटफॉर्म संख्या चार-पांच पर गश्त कर रही थीं। इसी दौरान दो संदिग्ध युवक बैग के साथ दिखे। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम राहुल कुमार, उम्र करीब 18 वर्ष, पिता महेन्द्र प्रसाद, दलेलपुर, थाना- नारदीगंज, जिला- नवादा (बिहार) तथा दूसरे ने रोशन कुमार, उम्र करीब 18 वर्ष, पिता विजय कुमार, पता बहुरीबीधा, थाना- नारदीगंज, जिला- नवादा (बिहार) बताया।

दोनों के पास से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई। साथ ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।