बेटियों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाना बेहद जरूरी
Hapur News - राष्ट्र सेविका समिति के प्रवेश एवं प्रबोध वर्ग में चार होनहार बेटियों ताप्ती, गार्गी, युक्ति और जाह्नवी का चयन हुआ। विदाई के दौरान तिलक लगाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में...

राष्ट्र सेविका समिति के प्रवेश एवं प्रबोध वर्ग में चयनित हुईं चार होनहार बेटियों को तिलक लगाकर वैदिक रीति रिवाज से विदा करते हुए बेटियों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाए जाने पर विशेष जोर दिया गया। राष्ट्र सेविका समिति के प्रवेश एवं प्रबोध वर्ग के लिए बहादुरगढ़ से चार होनहार बेटियों ताप्ती, गार्गी, युक्ति और जाह्नवी का चयन हुआ है। जिनके प्रस्थान के दौरान मीनाक्षी भूषण ने वैदिक रीति रिवाज से तिलक लगाकर रवनानगी दी। इस दौरान लोक भारती के क्षेत्र संयोजक भारत भूषण गर्ग ने कहा कि आज बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढक़र अपने परिवार का नाम रोशन कर रही हैं, इसलिए उन्हें संस्कार के साथ ही शारीरिक दक्षताओं का प्रशिक्षण भी बेहद जरूरी हो गया है।
उन्होंने कहा कि बेटियां किस कदर बुलंदियों की ऊंचाई को छू रही हैं, इसका ताजा उदाहरण भारत की दो जांबाज बेटियों कर्नल सोफिया कुरौशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान सीमा में हुई एयर स्ट्राइक के बाद पूरे विश्व को दिखा दिया है। संस्था की कार्यवाहिका डॉ.स्वाति गर्ग ने कहा कि बेटियां लगातार आगे बढ़ रही हैं, जिन्हें संस्कारों के साथ ही शारीरिक दक्षता और आत्मनिर्भरता बनाया जाना बेहद जरूरी हो गया है। इस दौरान गंगा सेवक मूलचंद आर्य, डायरेक्टर विनोद लोदी, यथार्थ भूषण आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।