Rail Minister Ashwini Vaishnav s Visit to Jamalpur Lift Services Halted Post Departure रेलमंत्री के जाते ही यात्री सुविधाएं ठप, नई दिव्यांग व बुजुर्ग लिफ्ट अंडर टेस्टिंग के बहाने बंद, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsRail Minister Ashwini Vaishnav s Visit to Jamalpur Lift Services Halted Post Departure

रेलमंत्री के जाते ही यात्री सुविधाएं ठप, नई दिव्यांग व बुजुर्ग लिफ्ट अंडर टेस्टिंग के बहाने बंद

जमालपुर स्टेशन प्रशासन ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के आगमन पर सुविधाओं का विस्तार किया था, लेकिन उनके जाते ही सुविधाएं ठप हो गईं। दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों के लिए लिफ्ट चालू थी, लेकिन रेलमंत्री के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 26 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
रेलमंत्री के जाते ही यात्री सुविधाएं ठप, नई दिव्यांग व बुजुर्ग लिफ्ट अंडर टेस्टिंग के बहाने बंद

जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के जमालपुर आगमन के पूर्व जमालपुर स्टेशन प्रशासन ने स्टेशन को चकाचक कर दिया था, वहीं यात्री सुविधा का भी विस्तार किया था। लेकिन रेलमंत्री के जाते ही सुविधाएं ठप हो गयी। स्टेशन प्रशासन ने आनन-फानन में जमालपुर की थर्ड फुट ओवर ब्रिज की नई दिव्यांग व बुजुर्ग लिफ्ट चालू किया था। रेलमंत्री जबतक जमालपुर में रहे, चालू अवस्था में लिफ्ट था, लेकिन उनके जमालपुर से पटना और दिल्ली के लिए रवाना होते ही लिफ्ट बंद हो गयी। रविवार को भी लिफ्ट की सुविधा यात्रियों को नहीं मिली। बुजुर्ग व दिव्यांग यात्री एस्केलेटर मशीन से एफओबी पर तो चढ़ गए, लेकिन उन्हें प्लेटफार्म पर जाने के लिए सीढ़ियां से उतरनी पड़ी है।

स्टेशन प्रशासन ने लिफ्ट पर एक नोटिस चिपकाया है, जिसमें लिखा है लिफ्ट इज अंडर टेस्टिंग। इधर, एसएस जमालपुर संजय कुमार ने बताया कि बारिश के कारण पानी मशीन के अंदर प्रवेश कर गया है, इसलिए कंपनी के इंजीनियर ने अंडर टेस्टिंग में रखा है, जल्द चालू कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।