संगीत डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर मोहा मन
Sonbhadra News - ओबरा में संगीत इंद्र डांस प्रतियोगिता सीजन-2 का सेमीफाइनल आयोजित हुआ, जिसमें लगभग 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बच्चों ने विभिन्न नृत्य शैलियों में अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि...

ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। बच्चों में छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करने और उन्हें निखारने के उद्देश्य से संगीत इंद्र डांस प्रतियोगिता सीजन-2 का कार्यक्रम अब सेमीफाइनल तक पहुंच गया हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर बच्चों को अपनी कला और नृत्य प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर देना है। रविवार को एक पैलेश ओबरा में आयोजित सेमीफाइनल प्रतियोगिता के राउंड में लगभग 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों और निर्णायकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विशाल गुप्ता व बृजेश तिवारी ने दीप प्रज्वलन के साथ की। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रकार के आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने कहा कि प्रतिभाएं अवसरों के अभाव में दबकर रह जाती हैं, यदि उन्हें सही मंच और मार्गदर्शन मिले तो वे अपनी कला से न केवल अपने क्षेत्र का, बल्कि देश का नाम भी रोशन कर सकते हैं। सेमीफाइनल राउंड में बच्चों ने विभिन्न नृत्य शैलियों जैसे बॉलीवुड, क्लासिकल, हिप-हॉप, और फ्यूजन में अपने प्रदर्शन प्रस्तुत किए। कुछ बच्चों ने अपनी अनोखी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका निभा रहे सुमन सिंह राजपूत, विनय तिवारी, स्वेता पांडेय,पल्लवी श्रीवास्तव व अमित कुमार ने बच्चों के प्रदर्शन की बारीकी से समीक्षा करते हुए उनके प्रदर्शन में सुधार की गुंजाइश भी बताई। इस मौके पर मंगल जायसवाल, पारस नाथ यादव,पवन शर्मा,अनिकेत, रविन्द्र पांडेय, प्रियांशु, आदित्य, सूरज, शादाब आदि रहे। संचालन अभिषेक सेठ ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।