Police Arrest One in Case of Teen s Mysterious Death in Sahawar Village किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी गिरफ्तार, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsPolice Arrest One in Case of Teen s Mysterious Death in Sahawar Village

किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Agra News - सहावर थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी की मृत शरीर मिलने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि मुख्य आरोपी अमरजीत उनकी बेटी को परेशान करता...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 26 May 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में मृत मिली किशोरी के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद युवक समेत तीन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है, जहां से उसे जेल भेज दिया है। शेष दो अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। बता दें कि सहावर थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में एक ग्रामीण ने बताया कि गत 23 मई की रात उसकी बेटी खाना खाकर घर में सो गई। सुबह काफी देर तक नहीं उठी तब परिजनों ने उसे देखा तो वह मृतावस्था में मिली।

आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को अमरजीत पुत्र ज्ञान सिंह आए दिन परेशान करता था। अमरजीत की बुआ पूरन देवी फूफा रक्षपाल भी उसके इस कृत्य में सहयोग करते थे। उसकी बेटी के चरित्र को लेकर कमेंट कसते थे। इसी के चलते उसकी बेटी की मृत्यु हुई है। इस घटना के लिए यही लोग जिम्मेदार हैं। सहावर इंपेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मुख्य आरोपी अमरजीत पुत्र ज्ञान सिंह निवासी सेमरा थाना मुजरिया जिला बदायूं हाल निवासी बाजनगर सफेद सहावर को पुलिस ने गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जहां से पुलिस अभिरक्षा में आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।