UP Eco-Tourism Board Connects Tharu Community to Boost Dudhwa National Park Tourism पर्यटन से जुड़ेगा थारू समुदाय: जयवीर, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP Eco-Tourism Board Connects Tharu Community to Boost Dudhwa National Park Tourism

पर्यटन से जुड़ेगा थारू समुदाय: जयवीर

Lucknow News - पर्यटन से जुड़ेगा थारू समुदाय: जयवीरपर्यटन से जुड़ेगा थारू समुदाय: जयवीरपर्यटन से जुड़ेगा थारू समुदाय: जयवीर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 25 May 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
पर्यटन से जुड़ेगा थारू समुदाय: जयवीर

दुधवा नेशनल पार्क में पर्यटन बढ़ाने में जुटे उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म-डेवलेपमेंट बोर्ड ने नई पहल की है। पार्क के आसपास बसी थारू जनजाति को पर्यटन से जोड़ा जा रहा है। इनके प्रसिद्ध खानपान, जीवनशैली और हस्तशिल्प को पर्यटकों तक पहुंचाने की तैयारी शुरू की गई है ताकि स्थानीय लोगों की आय में भी वृद्धि हो। निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्र के नेतृत्व में बोर्ड के अधिकारियों के दल थारू गांवों का दौरा किया। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि दुधवा के जंगलों की गोद में बसे लखीमपुर खीरी जिले के नौ गांवों में थारू जनजाति निवास करती है।

वो अब अपनी संस्कृति और परंपराओं के जरिए अपनी पहचान को आर्थिक समृद्धि में बदलने को तैयार है। उत्तर प्रदेश इको-टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने इस जनजातीय समुदाय के पारंपरिक व्यंजनों, हस्तशिल्प और जीवनशैली को पर्यटन का हिस्सा बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। ऐसे पर्यटक जो थारू गांवों तक नहीं पहुंच सकते, उनके लिए अब थारू समुदाय की खासियतें रिसॉर्ट और होटल तक पहुंचाने की रणनीति तैयार की गई है। थारू रसोई से निकलने वाले स्वादिष्ट व्यंजन जैसे चावल के आटे से बनने वाला ढिकरी, खड़िया, कपुआ आदि को ठहराव स्थल पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। स्थानीय हस्तशिल्प को भी मिलेगा बढ़ावा पर्यटन मंत्री ने बताया कि स्थानीय हस्तशिल्प जैसे मूंज, कास, जूट और सूत से बने थारू शिल्प भी अब थारू शिल्पग्राम और स्थानीय स्टालों के माध्यम से पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन उत्पादों को ठहराव स्थल पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। सखिया, देवली, धमार, झुमरा और होरी गीत जैसे लोक नृत्य और गीत अब सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए पर्यटकों तक पहुंचाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।