Kishanganj Urgent Need for Teachers in Minority Residential School District Representative Appeals to DM अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Urgent Need for Teachers in Minority Residential School District Representative Appeals to DM

अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी

अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 26 May 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी

किशनगंज, संवाददाता। कोचाधामन के डेरामारी में चल रहे रूस्तम अली, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी के मामले को लेकर जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने शनिवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज से समाहरणालय में मिलकर पत्र के माध्यम से अवगत कराया। उन्होंने डीएम का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि विषयवार स्वीकृत शिक्षकों के पदों के विरूद्ध मात्र 11 शिक्षक ही बहाल हैं जबकि 9 शिक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी, किशनगंज के द्वारा प्रतिनियुक्ति किया गया है जो बहुत ही कम है। जबकि वर्तमान में 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं वर्ग मिलाकर कुल 500 से अधिक नामांकित छात्र-छात्राओं को 16 सेक्शनों में बांटकर पढ़ाया जा रहा है।

ऐसे में 19 शिक्षकों के द्वारा पूरे आवासीय विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना संभव प्रतीत नहीं होता है। छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो सकता है। कई अभिभावकों ने भी इस आशय की सूचना दी है। उन्होंने कहा कि तत्काल नौंवी एवं 10वीं के लिए अंग्रेजी, उर्दू, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषय के लिए एक-एक शिक्षक तथा 11वीं एवं 12वीं वर्ग के लिए भी अंग्रेजी, रसायन, गणित, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, उर्दू, भौतिकी, भूगोल एवं गृह विज्ञान के लिए भी एक-एक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाय जिससे पठन-पाठन सुचारू रूप से चल सके। साथ ही हॉस्टलों में परमानेंट वार्डेन की भी व्यवस्था की जाय, जिससे छात्र-छात्राएं अनुशासित रहे। मई महीना समाप्ति पर है, परन्तु अभी तक छात्र-छात्राओं को पुस्तकें उपलब्ध नहीं हुई है। जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने डीएम विशाल राज से व्यक्तिगत रूची लेकर छात्र-छात्राओं के हित में शिक्षकों की बहाली एवं प्रतिनियुक्ति तथा वार्डेन एवं पुस्तकों की व्यवस्था करवाने हेतु यथोचित पहल करने का आग्रह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।