गोवंशों को भरपूर मात्रा में दें हरा चारा
Bijnor News - जनपद के नोडल अधिकारी उज्जवल कुमार ने रविवार को कान्हा गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने गोवंशों को हरा चारा देने के निर्देश दिए और गोवंश की पूजा की। साथ ही, गो आश्रय स्थल की क्षमता बढ़ाने की...

जनपद का भ्रमण कर योजनाओं का भौतिक सत्यापन के लिए नामित नोडल अधिकारी उज्जवल कुमार प्रबन्ध निदेशक मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन द्वारा रविवार को कान्हा गौ आश्रय स्थल-बिजनौर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गोवंशों को हरा चारा भरपूर देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम गौवंश की पूजा की गई। गो आश्रय स्थल की क्षमता विस्तर की क्या योजना है इस पर भी विस्तृत चर्चा की गई। नोडल अधिकरी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बिजनौर से जानकारी ली गयी कि उनके द्वारा ठोस व तरल अपशिष्ट का निस्तारण किस प्रकार किया जाता है। निरीक्षण के सीडीओ पूर्ण बोरा, सीवीओ डा.लोकेश अग्रवाल, पालिका ईओ विकास कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।