‘पुल निर्माण को 30 मई तक निर्णय ले सरकार
बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने 25 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा है। वक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार 30 मई 2025 तक ठोस निर्णय नहीं लेती, तो...
सुप्पी। बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष सिकिन्दर महतो की अध्यक्षता में विगत 25 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम रविवार को भी जारी रहा। धरना स्थल को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यदि केन्द्र या राज्य सरकार द्वारा आगामी 30 मई 2025 तक बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल निर्माण कराने का कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो धरना कार्यक्रम के साथ-साथ इस क्षेत्र के लोगों को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने पर विवश होना पड़ेगा। धरना स्थल को पंचायत समिति सदस्य शिव मंगल साह, पूर्व मुखिया राजनन्दन गांधी, विष्णुदेव झा, मोहम्मद हज़रत अली, शेख इमरान ववलू, मुन्ना खान,प्रभू पासवान आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।