तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन
चतरा में पतंजलि योग समिति एवं महिला योग समिति द्वारा 25 से 27 मई तक तीन दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी और जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार...

चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनधि। पतंजलि योग समिति एवं महिला योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय इंटीग्रेटेड नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया। 25 से 27 मई तक चलने वाला इस योग शिविर का आयोजन चतरा स्थित गल्र्स हाई स्कूल के प्रांगण में किया गया है। इस योग शिविर में योग प्रशिक्षक के रूप में विश्वदेव और कौशलदेव शामिल थे। कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार के साथ हरिद्वार से आए योग प्रशिक्षकों ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर जिला पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष कुमार विवेक, मदन साह, धर्मेंद्र वैद्य, विकास कुमार केशरी, रीना दुबेसूरज कुमार, चम्पा देवी, सारिका देवी, श्रीराम शास्त्री, देवानंद कुमार, बबलू कुमार, संजीत मिश्रा, संदीप कुमार गुप्ता उर्फ बबलू आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।