Jharkhand Fencing Association Annual Meeting Highlights Growth and Support for Athletes जेएफए का एजीएम: झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन के एजीएम में लिए गई कई निर्णय, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsJharkhand Fencing Association Annual Meeting Highlights Growth and Support for Athletes

जेएफए का एजीएम: झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन के एजीएम में लिए गई कई निर्णय

झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा रविवार को रामगढ़ में हुई। अध्यक्ष अर्चित आनंद ने खेलों को बढ़ावा देने की बात की। महासचिव जय कुमार सिन्हा ने आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। जिला संघों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 26 May 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
जेएफए का एजीएम: झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन के एजीएम में लिए गई कई निर्णय

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन का वार्षिक आमसभा रविवार को रामगढ़ जिले के होटल शिवम इन के सभागार में झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन (जेएफए) के अध्यक्ष अर्चित आनंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर मुख्य रुप से झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव जय कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष करमवीर उरांव, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष सह रामगढ़ जिला फेंसिंग एसोसिएशन के चेयरमैन विजय मेवाड़, कार्यकारी अध्यक्ष संजेश मोहन ठाकुर सहित रांची, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, गढवा, लोहरदगा, बोकारो, कोडरमा, गोड्डा, गुमला सहित 15 जिला संघ के अध्यक्ष सचिव सहित टेक्निकल ऑफिशियल और खिलाड़ी मौजूद थें। इस मौके पर जिला संघ के पदाधिकारियों ने सभी का बुके देकर स्वागत किया।

स्वागत भाषण जिला संघ के चेयरमैन विजय मेवाड़ ने किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में जेएफए के अध्यक्ष अर्चित आनंद ने वार्षिक आमसभा का उद्देश्य और खेल खिलाड़ी को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण बातें साझा की। इसके उपरांत जेएफए के महासचिव जय कुमार सिन्हा ने आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। जिसे उपस्थित पदाधिकारियों ने ध्वनिमत से पारित किया। उन्होंने इस मौके पर संघ के अध्यक्ष से सरकार की ओर से खेल और खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर प्रपोजल रखने की अपील की। उन्होंने स्टेट और नेशनल प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर सभी जिला संघ के पदाधिकारियों से सलाह मांगी। फेंसिंग में झारखंड को पदक तालिका में आगे बढ़ाने को लेकर प्रशिक्षकों से राय मांगी। जिसमें प्रशिक्षकों ने अपनी राय साझा की। उन्होंने सभी जिला संघ को आर्थिक रुप से और इक्वीपमेंट से मजबूत होने की सलाह दी। मौके पर सभी पदाधिकारियों को जिला संघ ने यादगार के रुप में टीशर्ट और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष संजेश मोहन ठाकुर ने किया। आयोजन को सफल बनाने में रामगढ़ जिला फेंसिंग संघ के चेयरमैन विजय मेवाड़, अध्यक्ष दिनेश कुमार, सचिव राकेश कुमार मिश्रा सहित सभी जिला संघ के पदाधिकारियों की सराहनीय भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।