Government Hospital Prepares for Rising COVID Cases with ICU Readiness कोविड की दस्तक से स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड पर, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsGovernment Hospital Prepares for Rising COVID Cases with ICU Readiness

कोविड की दस्तक से स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड पर

देश में एक बार फिर लगातार बढ़ रहे कोविड को लेकर सरकारी अस्पताल ने तैयारियां शुरू कर दी। इसी के तहत उप जिला चिकित्सालय में प्रभारी सीएमएस डॉ. वीपी सिंह

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 25 May 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
कोविड की दस्तक से स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड पर

खटीमा, संवाददाता। देश में एक बार फिर लगातार बढ़ रहे कोविड को लेकर सरकारी अस्पताल ने तैयारियां शुरू कर दीं। उप जिला चिकित्सालय में प्रभारी सीएमएस डॉ. वीपी सिंह व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मनी पुनियानी ने अस्पताल के आईसीयू वार्ड में ऑक्सीजन व वेंटिलेटर आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। देश के कुछ राज्यों में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए शासन ने सभी सरकारी अस्पताल प्रबन्धन को अलर्ट पर रखा है। सरकार ने अस्पताल में मौजूद चिकित्सा व्यवस्था को पहले से ही ठीक करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद प्रभारी सीएसएस डॉ. सिंह व डॉ. पुनियानी ने उप जिला चिकित्सालय के आईसीयू में मौजूद वेंटिलेटर की जांच की।

डॉ. सिंह ने बताया कि 100 बेड वाले उप जिला चिकित्साल में सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है। वहीं अस्पताल में 13 वेंटिलेटर व आईसीयू वार्ड में कुल 11 वार्ड हैं। अस्पताल आने वाले सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों की अस्पताल की लैंब में रैपिड जांच की जा रही है। डॉ. सिंह ने बताया कि अभी तक कोरोना संक्रमित नहीं आया है। यदि कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल आते हैं तो शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन किया जायेगा। यदि जरूरत पड़ी तो अलग कोविड वार्ड व टेस्टिंग वार्ड भी बनाएं जाएंगे। उन्होंने लोगों से भीड़ में आने से बचने, मुंह पर मास्क लगाने, हाथ को सेनेटाइज करने व कोविड नियमों का पालन करने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।