Severe Traffic Jam on NH 31 Due to Kosi Bridge Repairs कुरसेला में एनएच पर 24 घंटे से लगा भीषण जाम, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsSevere Traffic Jam on NH 31 Due to Kosi Bridge Repairs

कुरसेला में एनएच पर 24 घंटे से लगा भीषण जाम

कुरसेला में एनएच पर 24 घंटे से लगा भीषण जाम कुरसेला में एनएच पर 24 घंटे से लगा भीषण जामकुरसेला में एनएच पर 24 घंटे से लगा भीषण जामकुरसेला में एनएच पर

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 26 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
कुरसेला में एनएच पर 24 घंटे से लगा भीषण जाम

कुरसेला, निज प्रतिनिधि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर शनिवार की शाम से रविवार दिनभर रह-रहकर भीषण जाम लगी है। शनिवार को जाम के बीच वाहनों की कतारें कोसी पुल के दक्षिणी छोर की ओर रंगरा नवगछिया तक जबकि पूर्वी छोड़ के इधर देवीपुर तक वाहनें सड़क पर रंगती रही। देर रात भीषण जाम की वजह से स्टेट हाईवे 77 पर भी महेशपुर चौक तक जाम की स्थिति में वाहनें फांसी रही। पुलिस बलों के मशक्कत के बावजूद जाम हटाने का नाम नहीं ले रही थी। पुलिस बलों के द्वारा वाहनों को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन छोटे वाहनों के ओवरटेक से जाम की स्थिति विकराल बनती रही।

जानकारी के मुताबिक एनएच 31 के कोसी सड़क पुल पर मरम्मत कार्य के दौरान वन वे परिचालन से जाम लग रही है। जाम के दौरान खासकर बसों में फंसे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। कोसी पुल पर जाम के दौरान वाहनो को पास करने में कई घंटे का समय लगा। इस बीच पटना-सिलीगुड़ी जाने वाली रात्रि बसों को भी जाम के दौर से गुजरना पड़ा। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश ने बताया कि पुल मरम्मत को लेकर जाम की स्थिति बन गई है। जाम को हटाने में पुलिस बल लगे हैं। महीनों से चल रहा पुल मरम्मत का काम बताते चलें कि कोसी पुल के क्षतिग्रस्त रेलिंग की मरम्मती को लेकर एनएचएआई के द्वारा करीब एक महीने से काम कराया जा रहा है। इसके लिए उक्त जगह कॉशन लिया गया है। इस दौरान इस जगह वाहनों का परिचालन वनवे कराया जा रहा है। बताया गया कि रैलिंग मरम्मत के बाद पुल के रिपेयरिंग का काम चल रहा है। जिसकी वजह से वनवे परिचालन कराया जा रहा है। इससे रोजाना जाम की स्थिति बन रही है। सुबह तीन बजे जाम की स्थिति भयावह कुरसेला में शनिवार की शाम से जाम लगना शुरू हुआ तो पूरी तरह गाड़ी रेंगती रही। सुबह के तीन बजे तक रंगरा से लेकर डुमर तक गाड़ियों की लंबी कतार दोनों लेन में लगा रहा। इस दौरान कुरसेला थाना की पुलिस काफी परेशान रही। यह स्थिति रविवार की सुबह भी बनी रही। रह-रहकर जाम के कारण लोग काफी परेशान दिखे। पूरब में जाम, पश्चिम में हादसा आम नगर निगम क्षेत्र में पूरब में जाम आम बात हो गयी है। तो वहीं पश्चिम में जाम और हादसा आम बात हो गयी है। बीते सात दिनों में कटिहार-पूर्णिया मार्ग में एक दर्जन के करीब सड़क हादसे में लोग घायल हुए है। बीएमपी के समीप रहने वाले युवाओं ने बताया कि एक तो सड़क पर अंधेरा और दूसरा चौड़ी सड़क नहीं होने की वजह से आए दिन लोग सड़क हादसे का शिकार होते है। कईयों का इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज से लेकर सिलीगुड़ी व पटना में चल रहा है। स्थानीय लोगों ने मांग किया है कि जल्द से जल्द सड़क पर रोशनी की व्यवस्था और चौड़ीकरण का काम किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।