लवाही गांव में बिजली उपभोक्ताओ से हुई अवैध उगाही
फोटो डंडई दो: बिजली के नाम पर उगाही के मामले में ग्रामीणों के साथ बैठक करते माले नेता कालीचरण मेहता व अन्य लोग

डंडई, प्रतिनिधि। थानांतर्गत लवाही गांव में बिजली उपभोक्ताओं से हुई अवैध राशि उगाही के खिलाफ भाकपा माले ने मोर्चा खोल दिया है। रविवार को गांव में उक्त बाबत माले नेताओं की बैठक ग्रामीणों के साथ हुई। पार्टी नेता कालीचरण मेहता ने लोगों से विस्तृत जानकारी ली। उस दौरान उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन किए गए भुगतान की भी जानकारी दी। अवैध उगाही को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली का मोटर लगाने व कनेक्शन देने के नाम पर बिजली कर्मियों ने अवैध वसूली की। वहीं थाने में फर्जी प्राथमिकी दर्ज कराने के नाम पर भी उनसे बिजली कर्मियों ने ठगी की है।
मौके पर संबोधित करते हुए कालीचरण ने कहा कि पार्टी उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं से अवैध राशि की उगाही करना गैर कानूनी है। उसके खिलाफ पार्टी प्राथमिकता के साथ लड़ाई लड़ेगी। कामरेड ने कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार बन गई है लेकिन यहां के पदाधिकारियों में लेनदेन की आदत नहीं बदली है। राज्य में भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा है। उन्होंने कहा कि उनके मिजाज में बदलाव को लेकर पार्टी बहुत पहले से ही चरणबद्ध आंदोलन करते आई है। अभी भी कर रही है। साथ ही कहा की लवाही गांव के बिजली उपभोक्ताओं से जितनी भी राशि की उगाही की गई है उसको लेकर बिजली विभाग वरीय अधिकारियों से बातचीत कर जानकारी दी जाएगी। उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। प्रखंड के माले नेता लाल मुनी गुप्ता ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में भ्रष्टाचार पूरी तरह पांव पसार चुका है। पदाधिकारी या कर्मी लोगों से ठगी करने या राशि की उगाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उसी का असर है कि लवाही गांव के बिजली उपभोक्ताओं से बड़ी मात्रा में राशि की ठगी की गई है। पार्टी हर स्तर पर पीड़ितों के साथ खड़ी है। मौके पर पार्टी के कामेश्वर विश्वकर्मा, कामेश्वर सिंह, राजेंद्र राम, ग्रामीण वीरेंद्र साहू, संजय चंद्रवंशी, लाल पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।