प्री-मानसून बारिश से मौसम सुहाना
Bijnor News - रविवार को जिले में झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना बना रहा। अधिकतम पारा 36 डिग्री से गिरकर 28.4 डिग्री सेल्सियस हो गया। बारिश ने फसलों के लिए भी लाभकारी साबित हुई, लेकिन जलभराव और बिजली लाइनों में...

जिले में रविवार तड़के झमाझम बारिश के बाद दिनभर मौसम सुहाना बना रहा, जबकि दिनभर आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। जिले में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। रविवार को अधिकतम पारे में भी करीब आठ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और 28 एमएम बारिश हुई। जबकि कई स्थानों पर जलभराव से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हुई। इसके साथ ही जिले में कई स्थानों पर बिजली लाइनों में फाल्ट की समस्या से दो चार होना पड़ा। जिलेवासियों को पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था।
लोग सुबह शाम अपने घरों से निकल रहे थे, जबकि दोपहर को बाजारों तक में सन्नाटा परसा रहता था। शनिवार रात मौसम अचानक बदल गया और ठंडी हवा चलनी शुरू हो गई। जबकि रविवार तड़के झमाझम बारिश हुई। इसके बाद दिनभर आसमान में बादल छाएं रहे। इससे मौसम में ठंडक बनी रही और जिलेवासियों को गर्मी से राहत मिली। सुबह से ही स्थानीय लोग अपने घरों की छतों पर ठंडी हवाओं को आनंद लेते दिखाई दिए। स्थानीय लोगों की माने तो प्री-मानसून बारिश ने ऑक्सीजन का काम किया। --- आठ डिग्री गिरा अधिकतम पारा जिले में बारिश के बाद अधिकतम पारा आठ डिग्री तक लुढ़क गया है। जहां पर शनिवार को अधिकतम पारा 36 डिग्री सेल्सियस था, वहीं रविवार को बारिश के बाद पारा लुढ़कर 28.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। नगीना अनुसंधान केंद्र स्थित मौसम वैद्यशाला के मौसम विशेषज्ञ सतीश कुमार ने बताया कि रविवार को अधिकतम पारा 28.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम पारा 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि जिले में 28 एमएम बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि यह प्री मानसून बारिश है। फसलों के लिए मुफीद है बारिश किसान धीरेंद्र सिंह, राजपाल चौधरी, कलवा सिंह आदि ने बताया कि यह बारिश सभी फसलों के लिए बरदान है। उन्होंने बताया कि इस समय चरी, बाजरा, गन्ना, और सब्जियों में लौकी, तौरी की फसल लगी है। बारिश से फसलों को अच्छी बढवार मिलेगी। गली-मोहल्लों में भारी पानी, लोग परेशान बिजनौर नगर के बारिश के बाद मोहल्ला चाहशीरी, नई बस्ती, जाटान, आवास विकास समेत कई स्थानों पर पानी भर गया। इसके कारण स्थानीय लोगों को सुबह के समय आवागमन में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा। हालांकि दो से तीन घंटों बाद बारिश कम हो गया। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका से नालों की साफ सफाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दिक्कतों को सामना न करना पड़े। बिजली लाइनों में फाल्ट से हुई दिक्कत प्री मानसून बारिश से जिले में कई स्थानों पर बिजली लाइन में फाल्ट की समस्या देखने को मिली। बिजनौर में शुगर मिल के आसपास बिजली लाइनों में फाल्ट से कई घंटें गुल रही है। जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।