हज पर रवाना हुए जायरीन, लोगों ने किया विदा
तीनपहाड़ और उधवा से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का सिलसिला शुरू हो गया है। कई लोग रेलवे स्टेशन पर अपने प्रियजनों को विदाई देने पहुंचे। यात्रियों ने फूल माला पहनाते हुए दुआओं की गुजारिश की। पांच...

तीनपहाड़। हज यात्रा पर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। हज यात्रियों को मुबारकबाद देने व विदा करने वालों की काफी भीड़ उमड़ रही। सभी ने जयरीनों को फूल माला पहनाते दुआओं की गुजारिश कर विदा किया। राजमहल प्रखंड क्षेत्र के मुर्गी टोला से मो यूसुफ, मटियाल से तेजबुन निशा, मो असेद शेख, मो. मुरसेलिम अंसारी और फुलबानो बेवा, हसन टोला से अली हुसैन शेख, सबेरा बीबी, खेरदिघी से मो नेसार अहमद, बीबी जोहरा खातून सहित अन्य लोग हज के लिए शनिवार की रात को तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन से ट्रैन पकड़ कोलकाता के लिए रवाना हुए । इनमें पांच महिलाएं और पांच पुरुष थे।
सभी कोलकाता पहुंच वहां से 27 मई को फ्लाइट से जेद्दा के लिए रवाना हों जाएंगे। वहीं इस यात्रा में जाने वालों के रिश्तेदार, मुहल्ले के लोग इन्हें विदा करने काफी संख्या में साथ पहुंचे थे। उधवा के पांच जायरीन आजमीने हज पर हुए रवाना उधवा। पांच आजमीने हज यात्री शनिवार की देर रात को मक्का के लिए रवाना हुए। जानकारी के अनुसार पहाड़गांव से समरुल शेख व उसकी पत्नी, बाबु टोला से डाक्टर मुबीन आलम, दक्षिण पलाशगाछी से सज्जाद अली व पश्चिमी प्राणपुर से मो.एसाहक शनिवार की रात बरहरवा से कोलकाता के लिए रवाना हुए। इस दौरान शनिवार को दिन भर आजमीने हज यात्री लोगों से मिलकर दुआ की दरख्वास्त करते रहें। वहीं आसपास के लोगों व परिजनों ने आजमीने हज यात्री से मक्का-मदीना में हुजूर रौजे मुबारक पर दुरुद व सलाम के लिए अनुरोध किया। बड़ी संख्या में लोग आजमीने हज यात्री को बरहरवा रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।