वीकेंड पर हिल स्टेशन पर UP-दिल्ली टूरिस्टों की भीड़, हाईवे पर लंबा जाम, नैनीताल-मसूरी, हरिद्वार में होटल-पार्किंग फुल
यूपी से आने पर्यटकों और यात्रियों की वजह से उत्तराखंड के हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। दिल्ली-हरिद्वार, बरेली-हल्द्वानी, सहारनपुर-देहरादून हाईवे पर भी जाम से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

देश के मैदानी इलाकों में बढ़ते तापमान के बीच लोगों ने पर्वतीय शहरों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। यूपी के सहारनपुर, मुज्जफरनगर, बिजनौर, बरेली, नजीबाबाद सहित दिल्ली-एनसीआर सहेत अन्य राज्यों से पर्यटक भारी संख्या में मूसरी, नैनीताल हिल स्टेशन सहित हरिद्वार-ऋषिकेश की ओर पहुंच रहे हैं। पर्यटक स्थलों में पार्किंग पूरी तरह से फुल है तो दूसरी ओर होटल भी पैक होकर चल रहे हैं।
यूपी से आने पर्यटकों और यात्रियों की वजह से उत्तराखंड के हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। दिल्ली-हरिद्वार, बरेली-हल्द्वानी, सहारनपुर-देहरादून हाईवे पर भी जाम से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। हरिद्वार में वीकेंड के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। इससे पूरे शहर में दिनभर जाम रहा रहा। हाईवे से लेकर शहर की मुख्य सड़कों पर वाहन रेंगकर चलते रहे। शिवमूर्ति चौक, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर अधिक जाम रहा जबकि हाईवे पर भी वाहन रेंगते नजर आए।
स्कूलों में गर्मियों के अवकाश का असर देखने को मिला। आसपास के इलाकों के साथ ही बाहरी राज्यों से शनिवार को काफी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। इसके चलते हाईवे और अंदरूनी सड़कों पर वाहनों का दबाव देखने को मिला। सुबह से ही वाहनों की लम्बी कतार शहर की अंदरुनी सड़कों पर लगी दिखी।
इस दौरान बस स्टैंड के बाहर कई बार वाहनों की लम्बी कतार दिखायी दी। जबकि रेलवे स्टेशन के बाहर मुख्य मार्ग से लेकर शिवमूर्ति चौक तक ई रिक्शा, टैम्पो विक्रम की लम्बी कतार देखने को मिली। जबकि हाईवे पर भी वाहन रुक-रुक कर चले। रोड़ी बेलवाला चौकी के निकट हरिद्वार से ऋषिकेश जाने वाले हाईवे पर वाहनों की लम्बी कतार लगती रही।
हाईवे पर इस स्थान पर वाहन रेंगते नजर आये। यह स्थिति वीआईपी घाट से केबल वाले पुल तक देखने को मिली। सड़कों पर यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए पुलिस पसीना बहाती नजर आयी। कुल मिलाकर शहर की अंदरूनी सड़कों और हाईवे पर जाम ने स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओंकी परेशानी बढ़ा दी।
बाजारों में भीड़ से व्यापारी खुश
हरकी पैड़ी के आसपास के बाजार में शनिवार को काफी संख्या में यात्री देखने को मिले। हरकी पैड़ी के आसपास बड़ा बाजार, मोती बाजार, रामघाट बाजार, विष्णु घाट बाजार, अपर रोड बाजार में यात्रियों की भीड़ देखकर व्यापारियों चेहरे भी खिल उठे। व्यापारी भुवनेश, आशुतोष, अमित, रामेश्वर, प्रकाश, मनोज सिंह, नीशू, पंकज सभी का कहना है कि काफी दिनों बाद बाजार में रौनक लौटी दिख रही है।
पार्किंग वाहनों से पैक
हरकी पैड़ी के आसपास की सभी पार्किंग स्थलों के फुल होने से वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस चौक चौराहों पर जाम खुलवाने में जुटी रही। पड़ोसी राज्यों दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे। शनिवार को वीकेंड के चलते शहर में यात्रियों की भीड़ काफी अधिक थी। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी में गंगा स्नान कर मनसा देवी, चंडी देवी और दक्षेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन किए। वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण दीनदयाल पार्किंग, गड्ढा पार्किंग, आनन्द वन समाधि पार्किंग वाहनों से खचाखच मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।