बेटे के लेफ्टिनेंट कर्नल बनने की खुशी में टीबी मरीजों को दी पोषण पोटली
Mirzapur News - मिर्जापुर के निवासी अखिलेश पांडेय के पुत्र राज पांडेय ने लेफ्टिनेंट कर्नल पद पर चयनित होकर अपने जनपद का गौरव बढ़ाया है। राज ने हाई स्कूल, इंटर और बीएससी में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए और बेंगलुरु में...

मिर्जापुर, संवाददाता l क्षय विभाग में संविदा पर कार्यरत निवासी रमईपट्टी निवासी अखिलेश पांडेय के पुत्र राज पांडेय लेफ्टिनेंट कर्नल पद पर चयनित हो कर अपने जनपद का गौरव बढ़ाया है l अखिलेश-बबीता पांडे के दो होनहार पुत्रों में बड़ा पुत्र राज शुरू से ही कुशाग्र रहा l हाई स्कूल, इंटर, बीएससी में 90% प्लस अंकों से सफलता हासिल की l भारतीय सेना में अच्छे पद की चाह के तैयारी में जुट गए l साथ ही साथ राज पांडेय अपने जरूरतों का बोझ अपने संविदा कर्मी पिता पर अब ना पड़े इसलिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय स्तर के सीडीएस परीक्षा में कोचिंग करते हुए अपने लक्ष्य की तरफ हमेशा अग्रसर रहा l संघर्ष का ही परिणाम रहा शुक्रवार को राज लेफ्टिनेंट कर्नल पद पर चयनित होकर अपने माता-पिता के साथ-साथ जनपद को गौरवान्वित किया।
बेटे की सफलता से उत्साहित अखिलेश पांडेय ने टीबी पांच मरीजों को पोषण पोटली भेंट किया l साथ ही पूरे इलाज अवधि तक हर महीने इसी तरीके से पोषण पोटली देने का संकल्प लिया l जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ओझा, एसीएमओ डॉक्टर बीके चौधरी, डॉ. राज किशोर अहिरवार, डीपीएम अजय कुमार, मनीष श्रीवास्तव,सतीश शंकर यादव, समीम अहमद, पंकज सिंह, अखिलेश पांडेय, दुर्गेश रावत, प्रदीप, अवध बिहारी कुशवाहा, सब्बीर, आकाश आदि लोगों ने सफलता एवं गोद कार्यक्रम की सराहना एवं बधाई दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।