quick and easy front back hand mehndi design photos on vat savitri puja 2025 वट सावित्री पूजा से पहले हाथों पर सजा लें पिया के नाम की मेहंदी, देख लें ये डिजाइन
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलवट सावित्री पूजा से पहले हाथों पर सजा लें पिया के नाम की मेहंदी, देख लें ये डिजाइन

वट सावित्री पूजा से पहले हाथों पर सजा लें पिया के नाम की मेहंदी, देख लें ये डिजाइन

वट सावित्री की पूजा और व्रत की तैयारी कर रही हैं तो मेहंदी के बिना सारा शृंगार अधूरा लगेगा। बिजी वक्त में से थोड़ा सा समय चुराकर हथेली पर ये आसान सी मेहंदी डिजाइन लगा लें। देख लें ये फोटोज।

AparajitaSun, 25 May 2025 01:18 PM
1/8

वट सावित्री मेहंदी डिजाइन

वट सावित्री की पूजा में महिलाएं पूरे सोलह शृंगार करके तैयार होती है और ये शृंगार मेहंदी के बिना अधूरा है। तो देर ना करें और मेहंदी की ये बिल्कुल सिंपल सी दिखने वाली डिजाइन को हाथों की हथेलियों पर सजा लें। फ्रंट एंड बैक हैंड पर रचाने के लिए सेव करके रख लें ये फोटोज।

2/8

भर हाथ मेहंदी डिजाइन

हाथों पर भरी मेहंदी सुहागिन महिलाओं पर सुंदर लगती है। अक्सर महिलाएं सोचती हैं कि इस तरह ही मेहंदी लगाना कठिन है लेकिन ध्यान से देखने पर ये आसान दिखेगी। अगर दूसरों से मेहंदी लगवा रही हैं तो बेझिझक भरे हाथों वाली डिजाइन को ट्राई करें। ( इमेज क्रेडिट-hathelimehndi/Instagram)

3/8

बैक हैंड पर लगाएं ये डिजाइन

बैक हैंड पर मेहंदी लगानी है तो इस गुलाब के फूलों से सजी डिजाइन को ट्राई कर सकती है। वैसे ये डिजाइन फ्रंट हैंड पर भी आसानी से लग सकती है। ( इमेज क्रेडिट-hathelimehndi/Instagram)

4/8

आड़ी तिरछी रेखाओं से बनाएं डिजाइन

कमल का फूल, हाथी और थोड़ी सी आड़ी तिरछी रेखाओं को मिलाकर सुंदर डिजाइन हाथों पर रचाई जा सकती है। जिसे वट सावित्री जैसी पूजा के मौके पर हाथों पर जरूर रचाएं। ( इमेज क्रेडिट-hathelimehndi/Instagram)

5/8

फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन

वट सावित्री पूजा के लिए रेडी होने से पहले हाथों पर मेहंदी रचाना चाहती हैं तो हथेली पर भरी-भरी आसान सी डिजाइन ट्राई करें। इसे बनाना बहुत आसान है। ( इमेज क्रेडिट-hathelimehndi/Instagram)

6/8

फूलों वाली डिजाइन

फ्रंट या बैक दोनों तरफ के हाथ पर ये फूलों वाली डिजाइन बनाई जा सकती है और अट्रैक्टिव दिखेगी। पूजा से पहले ये डिजाइन जरूर हाथों पर रचा लें। ( इमेज क्रेडिट-hathelimehndi/Instagram)

7/8

ईजी फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन 

व्रत-त्योहार के मौके पर फुल फ्रंड हैंड मेहंदी डिजाइन लगानी है तो इस लेटेस्ट डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट-hathelimehndi/Instagram)

8/8

ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन

छोटी-छोटी सुंदर डिजाइन के साथ बनाएं ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन। देख लें ये आसान डिजाइन। ( इमेज क्रेडिट-hathelimehndi/Instagram)