फेडरेशन कप : मेजबान उत्तर प्रदेश को हराकर इंडियन रेलवे बना चैंपियन
Gorakhpur News - गोरखपुर में चल रही 36वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल चैंपियनशिप के महिला वर्ग का खिताब इंडियन रेलवे ने जीता। फाइनल में इंडियन रेलवे ने उत्तर प्रदेश को 18-17 से हराया। सेमीफाइनल में भारतीय रेलवे ने राजस्थान को...
गोरखपुर, निज संवाददाता। वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही 36वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल चैंपियनशिप (पुरुष-महिला) के महिला वर्ग का खिताब इंडियन रेलवे ने जीत लिया है। रविवार को सांसें थाम देने वाले रोमांचक फाइनल मुकाबले में इंडियन रेलवे ने मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम को 18-17 अंकों से शिकस्त दी। प्रतियोगिता के तीसरे दिन रविवार को सुबह महिला वर्ग के सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहले सेमीफाइनल मैच में भारतीय रेलवे ने राजस्थान को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश ने गुजरात को हराकर फाइनल का टिकट कटाया। उतार-चढा़व वाले फाइनल मैच में अंतत: भारतीय रेलवे ने एक अंक के अंतर से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया।
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की सेमीफाइनल टीमें भी तय हो गई हैं। पुरुष वर्ग में मेजबान उत्तर प्रदेश, सीआईएसएफ इंडियन रेलवे और एसएससीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम चार में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल मुकाबले आज (रविवार) शाम को खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मैच यूपी बनाम सीआईएसएफ, जबकि दूसरा मैच इंडियन रेलवे बनाम एसएससीबी होगा। पुरुष वर्ग का फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह 26 मई को शाम 5 बजे से होगा। उल्लेखनीय है कि पहली बार गोरखपुर में फेडरेशन कप का आयोजन हो रहा है। चार दिवसीय राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 23 मई को हुआ था। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में देश की श्रेष्ठ 9 टीमें और महिला वर्ग में 7 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।