शाहदरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने वीके सिंह, नरवीर बने सचिव
नई दिल्ली, कड़कड़डूमा कोर्ट में शनिवार रात शाहदरा बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित हुए। अध्यक्ष पद पर वीके सिंह और सचिव पद पर नरवीर डबास ने जीत हासिल की। वीके सिंह ने वकीलों की समस्याओं को हल करने...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। कड़कड़डूमा कोर्ट में शनिवार देर रात शाहदरा बार एसोसिएशन के चुनाव नतीजे घोषित किए गए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर वीके सिंह ने बाजी मारी जबकि सचिव पद पर नरवीर डबास ने जीत हासिल की। चुनाव जीतने के बाद वकील वीके सिंह ने कहा कि वह निष्पक्ष होकर वकीलों की समस्याओं को दूर करेंगे। चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों ने ढोल बजाकर जश्न मनाया और कोर्ट परिसर में देर रात तक मुंह मीठा कराने का सिलसिला जारी रहा। उपाध्यक्ष पद पर अमित तंवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (महिला) सुनीता बंसल ने जीत हासिल की।
इसी क्रम में अतिरिक्त सचिव अवध प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव हर्षदीप बेनीवाल, कोषाध्यक्ष के पद पर ज्योति सिंह और मेंबर लेडी के पद पर लता भाटी ने बाजी मारी है। शनिवार को हुए चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया था। इस बार एसोसिएशन चुनाव के लिए कुल 85 उम्मीदवार मैदान में थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।