Protest Over Lack of Cuts on Ram Van Gaman Marg Villagers Block Prayagraj-Mahewaghat Highway हाईवे पर कट नहीं देने से नाराज ग्रामीणों ने किया जाम, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsProtest Over Lack of Cuts on Ram Van Gaman Marg Villagers Block Prayagraj-Mahewaghat Highway

हाईवे पर कट नहीं देने से नाराज ग्रामीणों ने किया जाम

Kausambi News - प्रयागराज-महेवाघाट हाईवे पर राम वन गमन मार्ग के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे डिवाइडर के बीच कोई कट नहीं दिया जा रहा, जिससे उन्हें गांवों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 25 May 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
हाईवे पर कट नहीं देने से नाराज ग्रामीणों ने किया जाम

जिले में निर्माणाधीन राम वन गमन मार्ग पर दूर तक कोई कट नहीं दिए जाने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को प्रयागराज-महेवाघाट हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने की कोशिश की लेकिन लोग नहीं माने। पुलिस ने उच्चाधिकारियों तक बात पहुंचाने और समस्या के निवारण का भरोसा दिया तब जाकर लोग शांत हुए। इस दौरान हाईवे पर लगभग पांच किलोमीटर तक वाहनों का जाम लग गया था। स्थानीय लोगों का कहना था कि लंबे डिवाइडर बनाए जा रहे हैं, लेकिन बीच में कट नहीं दिए जा रहे। इससे ग्रामीणों को सामने के गांव में जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी।

कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा के पास राम वन गमन मार्ग का निर्माण हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि मार्ग में बनाए जा रहे डिवाइडर में कोई कट नहीं दिया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को अपने गांव सहित आसपास के गांवों में आने-जाने में कठिनाई होगी। इस बाबत हाईवे बना रहे लोगों से बात की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इससे नाराज ग्रामीणों ने रविवार को बिजली का पोल, बांस-बल्ली और पत्थर रखकर हाईवे को जाम कर दिया। हाईवे पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई। लगभग पांच किलोमीटर तक जाम लग गया। गांव के विनोद कुमार, भोला नाथ, अवधेश, महेश, राम विशाल, अशोक, दिनेश, भुल्लु, शीतल, सुखलाल, भवानीदीन, हरिलाल सहित सैकड़ों लोगों काआरोप है कि सड़क निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था के कर्मचारी मानक की अनदेखी कर हाईवे पर डिवाइडर बना रहे है। इनके द्वारा कई किलोमीटर तक डिवाइडर में कोई कट नहीं दिया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को आसपास के गांवों सहित खेती-किसानी के लिए एक खेत से दूसरे खेतों में जाने के दौरान सड़क पार करने में कठिनाई होगी। ग्रामीणों ने डिवाइडर के बीच-बीच में कुछ जगहों पर कट बनाकर खाली रास्ता देने की मांग की। हाईवे पर आवागमन बाधित होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उच्चाधिकारियों तक बात पहुंचाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। ग्रामीणों का कहना था कि सोमवार को वह इस मामले में डीएम से मिलकर अपनी समस्याएं बताएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।