DIOs Dissolves RK Inter College Management Committee Over Delayed Elections समय से चुनाव न कराने पर आरके इंटर कालेज की प्रबंध समिति भंग, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDIOs Dissolves RK Inter College Management Committee Over Delayed Elections

समय से चुनाव न कराने पर आरके इंटर कालेज की प्रबंध समिति भंग

Shamli News - डीआईओएस ने आरके इंटर कालेज प्रबंध समिति को चुनाव समय पर न कराने पर भंग कर दिया है। कालेज का संचालन अब शामली के वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा किया जाएगा। 14 फरवरी 2021 को चुनाव संपन्न हुआ था, जिसका...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 26 May 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
समय से चुनाव न कराने पर आरके इंटर कालेज की प्रबंध समिति भंग

शहर की आरके इंटर कालेज प्रबंध समिति का चुनाव समय से न कराने पर डीआईओएस ने कालेज प्रबंध समिति को भंग कर दिया है। विद्यालय का एकाकी संचालन प्रबंधक के स्थान पर शामली के वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक को एकाकी संचालन के लिए अधिकृत किया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक सहारनपुर मण्डल ने किसान विद्या सभा शामली के सचिव वेदसिंह के 14 मई के प्रत्यावेदन का संज्ञान लेते हुये डीआईओएस शामली को नियम अनुसार कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया था, जिसमें पाया गया कि आरके इण्टर कालेज शामली की मातृ सभा का चुनाव 14 फरवरी 2021 को संपन्न हुआ था।

जिसे सहायक रजिस्ट्रार चिट्स फण्ड ने 4 जून 2022 को किसान विद्या सभा की कार्यकारिणी को अनुमोदित किया गया। मण्डलीय समिति ने 18 जून 2022 को राष्ट्रीय किसान इण्टर कालेज की प्रबन्ध समिति का चुनाव प्रशासन योजना के तहत किसान विद्या सभा की कार्यकारिणी के आधार पर कराने को निर्देश दिया गया था। प्रबन्ध समिति का कार्यकाल 3 वर्ष का तय है, विद्यालय का त्रैवार्षिक चुनाव 14 फरवरी 2021 को संपन्न हुआ था, इसका कार्यकाल 13 फरवरी 2024 को पूर्ण हो चुका है। जिससे विद्यालय की प्रशासन योजना के प्राविधानानुसार प्रबन्ध समिति स्वतः ही कालातीत हो गया है। डीआईओएस ने अपने आदेश में कहा, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए वेतन वितरण अधिनियम 1971 के तहत एकाकी परिचालन स्थापित किया जाता है, जिसका संचालन वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक शामली द्वारा सम्पादित किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।