Tragic Death of Jharkhand Assistant Police Officer Niranjan Prasad Gupta आरक्षी का शव गांव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsTragic Death of Jharkhand Assistant Police Officer Niranjan Prasad Gupta

आरक्षी का शव गांव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल

फोटो मझिआंव एक: सहायक आरक्षी का शव पहुंचने की सूचना पर पहुंची लोगों की भीड़ थाना अंतर्गत मोरबे गांव निवासी कृष्णा साह उर्फ बीटन साव के लगभग 30 वर्षीय

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 26 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
आरक्षी का शव गांव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल

मझिआंव, प्रतिनिधि। थाना अंतर्गत मोरबे गांव निवासी कृष्णा साह उर्फ बीटन साव के लगभग 30 वर्षीय पुत्र सह झारखंड सहायक पुलिस जवान निरंजन प्रसाद गुप्ता की मौत के बाद शव गांव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगमीन हो गया। मृतक के बड़े भाई जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि छोटे भाई निरंजन की तबीयत लगभग एक माह पहले से खराब थी। रांची में इलाज के बाद स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों के द्वारा अन्यत्र ले जाने की सलाह दी। छत्तीसगढ़ के रायपुर में ब्रेन में दिक्कत बताया गया। उसका वहां ऑपरेशन कराया गया। उसके बाद कुछ दिन ठीक-ठाक रहा। पुन: तबीयत बिगड़ गई।

शनिवार को डॉक्टर ने रायपुर से जवाब दे दिया। रविवार सुबह गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन ले जाया गया। वहां पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी दी गई। शव पहुंचने पर उसकी पत्नी पूजा देवी अपने 3 वर्षीय बेटे के साथ पति के शव पास विलाप कर रही थी। उसकी मां अमरावती देवी, पिता कृष्णा साव, भाई जितेंद्र कुमार गुप्ता सहित घर में अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह और पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ललन प्रसाद सिंह भी पहुंचे। परिजनों को ढांढ़स बंधाया। निरंजन प्रसाद 2017 में झारखंड सहायक पुलिस में बहाल हुए थे। उसके बाद जिला मुख्यालय सहित विभिन्न थाना में कार्यरत रहे। फिलहाल वह केतार में पदस्थापित थे। मौके पर सहायक पुलिस संघ के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश द्विवेदी, जिला अध्यक्ष बसंत तूरियां, कोषाध्यक्ष अखिलेश रजक, मंत्री अशोक कुमार ने सरकार और विभाग से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं अंतिम संस्कार में मझिआंव थाना से एसआई संजय कुमार, सहायक पुलिस आनंद कुमार, मिथिलेश यादव, अनुज ठाकुर, सेवानिवृत पंचायत सचिव देवनारायण ठाकुर, समाज सेवी अनिल ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।