Yoga and Health Education at Summer Camp in Khurja समर कैंप में छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsYoga and Health Education at Summer Camp in Khurja

समर कैंप में छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी

Bulandsehar News - खुर्जा के जहांगीरपुर के पब्लिक इंटर कालेज में समर कैंप के पांचवे दिन योगा का आयोजन हुआ। डा. सोहनपाल सिंह ने छात्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बारे में जानकारी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 26 May 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
समर कैंप में छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी

खुर्जा। जहांगीरपुर के पब्लिक इंटर कालेज में चल रहे समर कैंप के पांचवें दिन का शुभारंभ योगा कराते हुए किया गया। जिसके बाद डा. सोहनपाल सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विषय में छात्रों को जानकारी दी। साथ ही बताया कि कोई समस्या होने पर प्राथमिक चिकित्सा में क्या-क्या किया जा सकता है। साथ ही किन दवाओं का प्रयोग प्राथमिक चिकित्सा में किया जाता है। साथ ही प्राथमिक चिकित्सा के बाद की प्रक्रिया और चिकित्सक को दिखाने आदि के विषय में भी उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर संजय कुमार, राजकुमार, शिवकुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।