नाला का टूटे ढक्कन मानसून में बनेगा मुसीबत
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानसून एक सप्ताह के अंदर आ जाएगी। बरसात होने पर गली-मोहल्ले में जल जमाव के कारण बिना ढक्कन के नाला से पैदल चलने व

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानसून एक सप्ताह के अंदर आ जाएगी। बरसात होने पर गली-मोहल्ले में जल जमाव के कारण बिना ढक्कन के नाला से पैदल चलने वालों के चोटिल होने की संभावनाएं बनी रहती है। बाइक सवार को जल जमाव के कारण टूटे हुए ढक्कन की जानकारी नहीं होने से गड्ढे में गिर सकते हैं। मानसून के पहले अगर विभिन्न नालों का ढक्कन नहीं लगाया गया तो बरसात में लोगों आवागमन करना मुश्किल हो जाएगा। खासकर स्कूली बच्चों के लिए परेशानी बढ़ जाएगी। इस संबंध में रंजीत सिंह, मुकेश कुमार, मुन्ना कुमार, विकास कुमार, सुमित कुमार आदि कई लोगों ने बताया कि कई मोहल्लों में जल निकासी के लिए नाला निर्माण होने के बाद भी टूटे ढक्कन लोगों के लिए खतरा बना रहता है।
लोगों ने ऐसे नाला को चिह्नित कर ढक्कन लगाकर नाला दुरुस्त करने की मांग की है। नगर आयुक्त कुमार मंगलम ने बताया कि सब जगह जांच कर चिह्नित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।