मन की बात कार्यक्रम: पीएम ने कहा ऑपरेशन सिंदूर आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक
Bulandsehar News - गुलावठी में मोहल्ला रामनगर के देवलोक कॉलोनी में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सुना। 122वें एपिसोड में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की गई, जिसे आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक बताया...

गुलावठी। मोहल्ला रामनगर के देवलोक कॉलोनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम मन की बात को लोगों ने सुना। प्रधानमंत्री ने मन की बात के 122 वे एपिसोड में ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा इस ऑपरेशन सिंदूर आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के शौर्य व पराक्रम के सम्मान में देश भर में निकली तिरंगा यात्रा से देश के लोगों में देशभक्ति उजागर होती दिखी। कार्यक्रम को सुनने वालों में जिला प्रतिनिधि रामकुमार कौशिक, प्रभात मुद्गल, सौरभ अग्रवाल, संजय शर्मा, दिनेश कौशिक, जय तेवतिया आदि रहे। उधर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव सैनी के आवास पर भी मन के कार्यक्रम को भाजपाइयों ने सुना।
पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह तेवतिया, अनुराग तोमर, डॉ परिचय अग्रवाल, मूलचंद गुप्ता सुभाष बलबीर सिंह अजहरुद्दीन सोनू प्रजापति प्रिंस तेवतिया, मन्नू पंडित आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।