सरौन काली मंदिर में प्रमंडलीय आयुक्त ने परिजन सहित टेका माथा
चकाई,निज प्रतिनिधि मुंगेर सह भागलपुर प्रमंडल आयुक्त दिनेश कुमार रविवार को अपने परिजनों के

चकाई,निज प्रतिनिधि मुंगेर सह भागलपुर प्रमंडल आयुक्त दिनेश कुमार रविवार को अपने परिजनों के साथ प्रखंड के सरौन स्थित बहुचर्चित काली मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। उनकी पत्नी मधुबाला, ससुर राजेंद्र प्रसाद राय, मां एवं पुत्री को मंदिर के पुजारी लक्ष्मण पांडेय एवं तपस्वी पांडेय ने पूरे विधि-विधान के साथ मां काली का पूजा संपन्न करवाया। मौके पर उनकी धर्म पत्नी मधुबाला ने कहा कि इस इलाके से उनका गहरा जुड़ाव है। साथ ही मां काली की भी उनके परिवार पर असीम कृपा बनी रहती है। यही कारण है कि वे यहां सपरिवार पूजा अर्चना करने पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि मां की पूजा करने से मन को असीम शांति की अनुभूति हुई।
साथ ही यहां के लोगों से मिलकर अपने पन का अहसास हुआ। मौके पर अंचलाधिकारी राजकिशोर साह, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।