Domestic Abuse Case Filed Woman Accuses Husband and In-Laws of Violence and Harassment विवाहिता महिला ने 6 लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया मामला, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDomestic Abuse Case Filed Woman Accuses Husband and In-Laws of Violence and Harassment

विवाहिता महिला ने 6 लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया मामला

Shamli News - शामली में एक विवाहिता महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया और उसके साथ अश्लील हरकत की गई। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 26 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता महिला ने 6 लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया मामला

एसपी शामली के आदेश पर विवाहिता महिला ने पति सहित 6 लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी। घटना के संबंध में पुलिस ने 6 लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। महिला सलमा पत्नी नाजिम पुत्री इन्तजार ग्राम गैंडपुरा, जनपद बागपत ने बताया कि शादी करीब 10 वर्ष पूर्व नाजिम पुत्र हारूण निवासी मौहल्ला इरदीश साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुई थी। नाजिम व सास मुस्तरी व ससुर हारूण, देवर कासिम शादी के बाद से ही महिला को कम दहेज लाने लेकर बुरी तरह मारपीट करते थे। महिला का आरोप है कि जेठ नौशाद ने फोन पर कह रहा कि तुम बहुत अच्छी लगती हो और तुम्हारा पति तुम्हे शराब पीकर मारता है।

जेठ तुम्हारे साथ है। पीड़िता महिला घर पर अकेली जेठ नौशाद ने।महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगा, महिला के द्वारा शोर शराबा किए जाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। उक्त घटना के बारे में अपने पति फोन पर बताया तो महिला का पति ने उसके भाई शौकीन पुत्र कालू को फोन से लाईन पर लेकर घटना बारे मे बताया तो शौकीन और महिका का ससुर हारुण, नौशाद महिला के पास घर आकर गाली-गलौच करने लगे और शौकीन ने पीड़िता को गन्दी गन्दी गालिया दी। और एक लाठी लेकर महिला को मारने लगे। पति नाजिम भी मोके पर आया गया। और वह भी उनके साथ होकर महिला को मारने पीटने लगा। आरोप है कि महिला को एक बच्ची उम्र 10 वर्ष के साथ तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता महिला ने थाने पर मामले की शिकायत की। लेकिन घटना के संबंध में कोई कार्रवाई न होने पर महिला ने एसपी से मामले की लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घटना के संबंध में पति सहित 6 लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।