भागवत कथा के लिए निकाली गई कलश यात्रा
Mirzapur News - जिगना के डंगहर गाँव में श्रीमद्भागवत कथा के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। महिला भक्तों ने गंगा का पवित्र जल कलश में भरकर नगर परिक्रमा की। कलश यात्रा का समापन भक्तिभाव के साथ हुआ।...
जिगना। क्षेत्र के डंगहर गाँव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसके पूर्व आचार्य पं. अशोक शुक्ल ने गंगा तट पर मंत्रोच्चारण के मध्य कलशपूजन कराया। महिला भक्तजनों ने पतित पावनी गंगा का पवित्र जल कलश में भरकर नगर परिक्रमा किया। सुमधुर मंगल गीत गाते हुए सिर पर कलश रखकर तीन किलोमीटर की परिधि में चक्रमण किया। भक्तिभाव के माहौल में कथा स्थल पर कलश यात्रा का समापन हुआ। हरिद्वार से पधारे तपोनिष्ठ संत डॉ. आचार्य दुर्गेश महाराज के श्रीमुख से सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होगा। यजमान रामेश्वर नाथ तिवारी, दिनेश तिवारी ने आचार्यों एवं श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।