Community Outrage Over Tree Cutting in Cemetery Urgent Police Action Required रात में कब्रिस्तान में पहरा देने पहुचें ग्रामीण, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCommunity Outrage Over Tree Cutting in Cemetery Urgent Police Action Required

रात में कब्रिस्तान में पहरा देने पहुचें ग्रामीण

Shamli News - गांव खंद्रावली के कब्रिस्तान में हरे वृक्षों के कटान के प्रयास से ग्रामीणों में रोष फैल गया। अंसारी बिरादरी के कुछ दबंगों ने जबरन पेड़ काट दिए। ग्रामीणों ने रात में कब्रिस्तान की सुरक्षा के लिए पहरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 26 May 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
रात में कब्रिस्तान में पहरा देने पहुचें ग्रामीण

थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली के स्थित तीन बिरादरी के कब्रिस्तान में दर्जनो हरे व्रक्षो का कटान का प्रयास किया गया। मामले को लेकर गहरा रोष फैल गया। मामले को लेकर दर्जनो लोग रात के समय कब्रिस्तान पर पहरा देने के लिए पहुंचे। थाना क्षेत्र के गांव खन्द्रावली में मुस्लिम समुदाये की अंसारी, मंसूरी, डूम तीन बिरादरी के कब्रिस्तान स्थित है। जिसमें तीनों बिरादरी के लोग अपने मृतको के शवो को दफनाते हैं। कब्रिस्तान में सैकड़ो की संख्या में शीशम, पोपलर के पेड़ खड़े थे। असारी बिरादरी के दबंग लोगों ने जबरन तरीके से काट ली। मामले को लेकर अन्य दो बिरादरी में गहरा रोष फैल गया।

पुलिस को मामले की लिखित शिकायत की गई। बीते शनिवार की रात को बड़ी संख्या में ग्रामीण हाथों में लाठी डंडे लेकर पहरा देने को मजबूर हो गए। ग्रामीण अय्यूब , नूर हसन व शाहिद का आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों ने उनके कब्रिस्तान से आम शीशम व पॉपुलर के सैकड़ो पेड़ काट लिए हैं और उन्हें डर है कि कब्रिस्तान में खड़े अन्य पेड़ दोबारा से ना काट ले जिसके चलते सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर कब्रिस्तान में पहरा लगा दिया है। पीड़ित ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को देखकर कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी निरिक्षक क्षितिज कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।