रुपये वापस मांगने पर युवक को पीटा
नई दिल्ली के जाफरपुर कलां में एक युवक को उधार दिए गए रुपये वापस मांगने पर कर्ज लेने वाले शख्स ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बुरी तरह पिटाई कर दी। पीड़ित ने आरोपी पर तीन लाख रुपये उधार देने का आरोप...

नई दिल्ली, व.सं.। जाफरपुर कलां इलाके में उधार दिए रुपये वापस मांगने पर एक युवक की कर्ज लेने वाले शख्स ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बुरी तरह पिटाई कर दी। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि 36 वर्षीय रवि रावता गांव में रहता है। वह एम्स में नौकरी करता है। पीड़ित के मुताबिक, उसने ढांसा गांव के रौनक डागर को तीन लाख रुपये उधार दिए थे। वह रुपये वापस मांग रहा था। 17 मई की रात रौनक ने पीड़ित को फोन कर पूछा वह कहां है। पीड़ित ने गालिबपुर नाला रोड पर होने की बात कही, तो उसे रुकने को कहा।
कुछ देर बाद रौनक दो गाड़ियों से दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित के बेहोश होने पर आरोपी भाग निकले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।