बाबा पर महिला को अपने संरक्षण में रखने का आरोप, शिकायत
Gangapar News - शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बाबा पर महिला को बहला-फुसलाकर

थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बाबा पर महिला को बहला-फुसलाकर अपने संरक्षण में रखने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित सत्यम पुत्र राम प्रसाद ने थाने में लिखित शिकायत दी है। आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी दो बाबाओं के संपर्क में थी और उनसे लगातार बातचीत करती थी। शिकायतकर्ता के अनुसार 23 मई को उसकी पत्नी अचानक घर से गायब हो गई। प्रयासों के बावजूद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो उसे शक हुआ कि एक बाबा और उसके शिष्य से सम्पर्क में थी। सत्यम ने बताया कि इन दोनों ने मिलकर उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने संरक्षण में रखा है, जिससे वह अब अपने घर लौटने को तैयार नहीं है।
पीड़ित ने इस मामले से जुड़े कई ऑडियो सबूत भी पुलिस को सौंपे हैं, जिनमें बाबा और महिला के बीच बातचीत दर्ज है। शंकरगढ़ पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय स्तर पर इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, वहीं पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।